झज्जर: देश के 72वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस दौरान शनिवार को जहांआरा बाग स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई. इस मौके पर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वजारोहण भी किया. इसके बाद उनके द्वारा रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया गया और परेड के मार्च पास्ट की सलामी ली.
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में स्कूली छात्रों ने सामाजिक संदेश के साथ देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने परेड की तैयारियों का जायजा लेते हुए परेड कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
![jhajjar jahanara bagh stadium republic day rehearsal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10356633_jhj.jpg)
वहीं जिला उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री औमप्रकाश यादव बतौर मुख्य अतिथि या पहुंचेंगे और ध्वजारोहण करेंगे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, जिले में चेकिंग अभियान शुरू
फाइनल रिहर्सल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का पूर्व अभ्यास किया गया. समारोह में गुरूकुल झज्जर, संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, जिमनास्टिक विद डांस जिला खेल और युवा अधिकारी झज्जर, जीएवी पाटौदा और राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत व सामाजिक संदेश देते कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
ये भी पढ़ें: जींद: गणतंत्र दिवस को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार, ट्रैक्टर परेड में जाने के लिए किया जागरूक
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की जनहितकारी विकासात्मक स्वरूप से सुसज्जित झांकियों का भी प्रदर्शन होगा. समारोह में मुख्य अतिथि शौर्य चक्र विजेता सैनिकों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा.