झज्जर: कृषि कानून के खिलाफ आज किसान संगठनों ने देशभर में भूख हड़ताल का आह्वान किया है. केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 19वें दिन पहुंच गया है. आंदोलन के चलते किसानों ने दिल्ली के लगभग सभी बॉर्डर को सील कर धरने पर बैठे हैं. अब किसानों ने अपनी मांग मनवाने के लिए भूख हड़ताल का सहारा लिया है.
बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर भी किसान अनशन पर बैठ गए हैं. किसान नेता बलकरन सिंह ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल पंजाब-हरियाणा के हर जत्थे से एक-एक किसान अनशन पर बैठ गया है. आज शाम तक किसान अनशन पर रहेंगे. तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ये अनशन शुरू हुआ है. लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर डटे हुए हैं.
अनशन पर बैठे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार हठ धर्म अपना के बैठी है, इसके बाद बी किसान शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन कर रहा है. सरकार को हर हाल में किसानों की मांग माननी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में किसानों के लिए लंगर लगा रहे 80 साल के बुजुर्ग
गौरतलब है कि लगातार 19 दिन से किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार लगातार कानून में संशोधन करने की बात कह रही है, लेकिन अब किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अब किसानों भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.