झज्जर: पिछले 51 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को बहादुरगढ टिकरी बॉर्डर पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. किसानों ने कृषि कानून की रद्द करने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में अर्दनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किसानों का कहना है कि पिछले लंबे समय से वो कृषि कानून को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हर बार केवल तारीख पर तारीख दे रही है. आज भी किसान संगठनों की सरकार से वार्ता है, लेकिन उसमें भी कोई हल होता दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. सरकार कानून को रद्द नहीं करना चाहती है.
किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
बता दें कि, इस कड़कड़ाती ठंड में पिछले 51 दिनों से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. किसानों की मांग है कि सरकार इन तीनों कानूनों को रद्द करे. जबकि सरकार का कहना है कि किसान अपनी सहुलियत के हिसाब से जो बदलाव कराना चाहते हैं. वो करा लें, लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ये ज्ञानचंद गुप्ता और बीजेपी वाले कच्छाधारी लोग बहुत बदमाश हैं: अभय चौटाला
एक तरफ जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं उत्तर भारत में पड़ रही भयंकर ठंड से लगातार किसानों की मौत भी हो रही है. अब तक 70 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. सरकार और किसानों की आज 9वें दौर की वार्ता भी है. देखना होगा कि क्या कोई निकलता है या नहीं?