झज्जर: किसान नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद लगातार किसान फसल को बर्बाद करने पर तुले हैं. हालांकि टिकैत की ओर से अपने बयान पर सफाई और किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी किसान फसलों को बर्बाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
इसी कड़ी में झज्जर के डीघल गांव में एक किसान ने गेहूं की 3 एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया. खड़ी फसल पर किसान ट्रैक्टर चलाने से पीछे नहीं हटा. इस दौरान किसान ने कहा कि जबतक कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते वो इसी तरह से अपनी फसल की कुर्बानी देता रहेगा.
वहीं गांव में फसल बर्बाद कर रहे किसानों को समझाने के लिए अहलावत खाप आगे आई है. खाप के प्रधान जयसिंह ना सिर्फ डीघल गांव पहुंचे, बल्कि उन्होंने किसानों से ऐसा ना करने की अपील की.
ये भी पढ़िए: सोनीपत में तिरंगे लगे ट्रैक्टर से किसान ने बर्बाद की गेहूं की लहलहाती फसल
अहलावत खाप के प्रधान जयसिंह अहलावत ने कहा कि फसल बर्बाद करना किसी चीज का कोई हल नहीं है. फसल को पैदा कर किसान आंदोलन में सहयोग करना चाहिए, ताकि किसान आंदोलन को मजबूती मिले.