ETV Bharat / state

गीता भुक्कल का बयान, 'रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा के सामने कोई प्रत्याशी नहीं टिक पाएगा'

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल झज्जर में अपने निवास पर मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान गीता भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सामने बीजेपी सहित बाकि दल भी जिस नेता का नाम सलेक्ट करते हैं वही नेता मैदान छोड़कर भाग जाते हैं.

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 7:48 PM IST

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल


झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर में कहा कि बीजेपी ने हमेश अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाए दूसरे दलो से उम्मीदवार इम्पोर्ट करती है. यही कारण है कि बीजेपी को रोहतक लोकसभा से अभी तक उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है.

रोहतक लोकसभा बिरेंद्र डूमरखां द्वारा अपने आईएएस बेटे को उतारने की कोशिशो पर भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र के खिलाफ कोई नेता मैदान में उतरे, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पडता. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतो से विजय होंगे.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल

भुक्कल ने इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड को भी एक अनोखी सलाह दे डाली. दरसअल दो-तीन रोज से चर्चाए चल रही थी कि रोहतक लोकसभा से बीजेपी की तरफ से दीपेन्द्र के खिलाफ कृषि मंत्री ओपी धनखड चुनाव लडना चाहते हैं. जिस पर भुक्कल ने बोलते हुए कहा कि मंत्री जी नवरात्रों में स्वयं बलि का बकरा न बने.

पांच साल में मंत्री जी ने विकास तो कोई कराया नहीं. किस हक से लोकसभा चुनाव लडना चाहते हैं मंत्री जी. इस दौरान भुक्कल ने बीजेपी इस कदर राजनीति कर है अब भगवान व धर्म को भी नहीं छोडा. भुक्कल ने कहा कि युपी के सीएम ओरो को अली बताते है और खुद को बजरंग बली. भुक्कल ने इस दौरान जेजेपी व आप के गठबंधन पर कहा कि ऐसे गठबधंनो से प्रदेश का प्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं पडता, जनता समझदार है.


झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने झज्जर में कहा कि बीजेपी ने हमेश अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाए दूसरे दलो से उम्मीदवार इम्पोर्ट करती है. यही कारण है कि बीजेपी को रोहतक लोकसभा से अभी तक उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है.

रोहतक लोकसभा बिरेंद्र डूमरखां द्वारा अपने आईएएस बेटे को उतारने की कोशिशो पर भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र के खिलाफ कोई नेता मैदान में उतरे, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पडता. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतो से विजय होंगे.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल

भुक्कल ने इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड को भी एक अनोखी सलाह दे डाली. दरसअल दो-तीन रोज से चर्चाए चल रही थी कि रोहतक लोकसभा से बीजेपी की तरफ से दीपेन्द्र के खिलाफ कृषि मंत्री ओपी धनखड चुनाव लडना चाहते हैं. जिस पर भुक्कल ने बोलते हुए कहा कि मंत्री जी नवरात्रों में स्वयं बलि का बकरा न बने.

पांच साल में मंत्री जी ने विकास तो कोई कराया नहीं. किस हक से लोकसभा चुनाव लडना चाहते हैं मंत्री जी. इस दौरान भुक्कल ने बीजेपी इस कदर राजनीति कर है अब भगवान व धर्म को भी नहीं छोडा. भुक्कल ने कहा कि युपी के सीएम ओरो को अली बताते है और खुद को बजरंग बली. भुक्कल ने इस दौरान जेजेपी व आप के गठबंधन पर कहा कि ऐसे गठबधंनो से प्रदेश का प्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं पडता, जनता समझदार है.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का बयान
: रोहतक लोकसभा पर बोली भुक्कल
: कहा, दीपेंद्र हुड्डा के सामने अन्य दलों के प्रतयाशी मैदान छोडक़र भाग रहे है
: बीजेपी व अन्य दल की कमेटी प्रत्यशी का नाम सलेक्ट करने में मुश्किल 
: बीजेपी ने हमेशा दूसरी पार्टियों से प्रत्याशी इम्पोर्ट करती है
: बीजेपी ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है, हमेशा दूसरी पार्टी से प्रत्याशी चुने है बीजेपी ने 
: कृषि मंत्री के रोहतक लोकसभा से चुनाव लडऩे की चर्चा पर भुक्कल ने धनखड को दी सलाह 
कहा, नवरात्रों में स्वयं बलि का बकरा ना बने धनखड
: 5 साल में काम कोई किया नही , कैसे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
: बीजेपी ने  भगवान व धर्म को भी राजनीति में धकेल दिया
: यूपी के सीएम कहते है वो अली है और हम बजरंग बली
प्रदेश में होने जा रहे जेजेपी व आप के गठबंधन पर भी बोली भुक्कल 
कहा, ऐसे दलों से प्रदेश की जनता पर कोई फर्क नही पडऩे वाला
एंकर
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सामने बीजेपी सहित बाकि दल भी जिस नेता का नाम सलेक्ट करते है वही नेता मैदान छोडकर भाग जाते है। भुक्कल वीरवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारो से रूबरू हो रही थी। पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि बीजेपी ने हमेश अपने कार्यकर्ताओ का अपमान किया है। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाए दुसरे दलो से उम्मीदवार इम्पोर्ट करती है। यही कारण है कि बीजेपी को रोहतक लोकसभा से अभी तक उम्मीदवार नही मिल पा रहा है। रोहतक लोकसभा बिरेंद्र डूमरखां द्वारा अपने आईएएस बेटे को उतारने की कोशिशो पर भुक्कल ने कहा कि दीपेन्द्र के खिलाफ कोई नेता मैदान में उतरे, लेकिन उनकी सेहत पर कोई असर नही पडता। दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतो से विजय होंगे। 
वीओ 1
भुक्कल ने इस दौरान सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड को भी एक अनोखी सलाह दे डाली। दरसअल दो-तीन रोज से चर्चाए चल रही थी कि रोहतक लोकसभा से बीजेपी की तरफ से दीपेन्द्र के खिलाफ कृषि मंत्री ओपी धनखड चुनाव लडना चाहते है। जिस पर भुक्कल ने बोलते हुए कहा कि मंत्री जी नवरात्रों में स्वयं को बलि का बकरा न बने। पांच साल में मंत्री जी ने विकास तो कोई कराया नही , किस हक से लोकसभा चुनाव लडना चाहते है मंत्री जी। इस दौरान भुक्कल ने बीजेपी इस कदर राजनीति कर है अब भगवान व धर्म को भी नही छोड रही। युपी के सीएम ओरो को अली बताते है और खुद को बजरंग बली। भुक्कल ने इस दौरान जेजेपी व आप के गठबध्ंान पर कहा कि ऐसे गठबधंनो से प्रदेश का प्रदेश की जनता पर कोई असर नही पडता, जनता समझदार है।  
बाइट: गीता भुक्कल पूर्व शिक्षा मंत्री
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link---------------------------------------------
Download link 
https://we.tl/t-UAiNZxO4kR
9 files 
byte geeta bhukkal ex. minister,,.mp4 
byte geeta bhukkal ex. minister....mp4 
byte geeta bhukkal ex. minister.mp4 
byte geeta bhukkal ex. minister..mp4 
byte geeta bhukkal ex. minister,..mp4 
+ 4 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.