बहादुरगढ़: एक सिविल इंजीनियर की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात बहादुरगढ़ के ओमेक्स के बीपीएल फ्लैटों की है. सिविल इंजीनियर का शव उसके किराए के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला. मृतक की पहचान मूल रूप से नारनौंद निवासी सिविल इंजीनियर विजय लोहान के रूप में हुई है.
विजय लोहान बहादुरगढ़ के सेक्टर 16 में एक फुटवियर फैक्ट्री में पिछले लंबे समय से काम कर रहा था और वह 3 साल से ओमेक्स के फ्लैट में किराए पर रह रहा था. रविवार की देर रात उसने अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी की थी. जिसके बाद सही विजय को किसी ने नहीं देखा और मंगलवार को उसका शव उसी के फ्लैट में लहूलुहान अवस्था में मिला.
मृतक के दोस्तों ने ही उसके परिवार वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बुलाया फिलहाल पुलिस ने सिविल इंजीनियर के चाचा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शक के आधार पर पार्टी करने वाले तीनों दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि करीब 9 साल से फुटवियर फैक्ट्री में काम कर रहा था. परिजनों ने कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय किया था और जल्दी उसकी शादी होने वाली थी.
ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: 10वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग