ETV Bharat / state

झज्जर: गोवंश से भरे कैंटर को लेकर भाग रहा था दिल्ली का इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड़

दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकड़ने के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी. जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो इनामी बदमाश मुन्ना और उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

Encounter between Delhi Police and prize crook in Jhajjar
Encounter between Delhi Police and prize crook in Jhajjar
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 11:20 PM IST

झज्जर: दुजाना गांव के पास इनामी बदमाश का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दरअसल दिल्ली पुलिस का मोस्ट वाटेंड बदमाश मुन्ना गोवंश से भरे एक कैंटर में अपने साथी के साथ दुजाना-महरना मार्ग पर जा था. जैसे ही इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को लगी तो उन्होंने बमाश का पीछा करना शुरू किया.

दिल्ली पुलिस कर रही थी इनामी बदमाश का पीछा
दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकड़ने के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी. जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो अपने आपको सुरक्षित बच निकालने के चक्कर में मुन्ना और उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वो दुजाना गांव में पलट गया.

झज्जर में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़

कैंटर में गोवंश को लेकर भाग रहा था बदमाश
इससे पहले कि दिल्ली पुलिस मुन्ना को काबू कर पाती वो भागने में सफल हो गया. जबकि उसके साथी अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल मेवात का रहने वाला है. घटना की सूचना उसी समय झज्जर जिला पुलिस को भी लगी और सूचना मिलते ही दुजाना और बेरी पुलिस के अलावा सीआईए स्टॉफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई.

पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस बैरंग लौटी है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि झज्जर पुलिस की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारन्ट पर अब्दुल को अपने साथ दिल्ली लेकर जाएगी और पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर फरीदाबाद की महिलाओं की प्रतिक्रिया, बोलीं- दिशा को मिला न्याय

पांच बैलों की दम घुटने से मौत, दस घायल
उधर इस घटना में कैंटर में भरे गोवंश में पांच बैलों का दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस बैल घायल हो गए. घायल सभी दस बैलों को उपचार के लिए झज्जर बाईपास पर स्थित गोकुलधाम चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार घटना के दौरान भागने में कामयाब रहा मुख्य आरोपी मुन्ना पर दिल्ली पुलिस ने पचास हजार का इनाम रखा है.

झज्जर: दुजाना गांव के पास इनामी बदमाश का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दरअसल दिल्ली पुलिस का मोस्ट वाटेंड बदमाश मुन्ना गोवंश से भरे एक कैंटर में अपने साथी के साथ दुजाना-महरना मार्ग पर जा था. जैसे ही इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को लगी तो उन्होंने बमाश का पीछा करना शुरू किया.

दिल्ली पुलिस कर रही थी इनामी बदमाश का पीछा
दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकड़ने के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी. जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो अपने आपको सुरक्षित बच निकालने के चक्कर में मुन्ना और उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वो दुजाना गांव में पलट गया.

झज्जर में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़

कैंटर में गोवंश को लेकर भाग रहा था बदमाश
इससे पहले कि दिल्ली पुलिस मुन्ना को काबू कर पाती वो भागने में सफल हो गया. जबकि उसके साथी अब्दुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब्दुल मेवात का रहने वाला है. घटना की सूचना उसी समय झज्जर जिला पुलिस को भी लगी और सूचना मिलते ही दुजाना और बेरी पुलिस के अलावा सीआईए स्टॉफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई.

पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस बैरंग लौटी है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि झज्जर पुलिस की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारन्ट पर अब्दुल को अपने साथ दिल्ली लेकर जाएगी और पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर फरीदाबाद की महिलाओं की प्रतिक्रिया, बोलीं- दिशा को मिला न्याय

पांच बैलों की दम घुटने से मौत, दस घायल
उधर इस घटना में कैंटर में भरे गोवंश में पांच बैलों का दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस बैल घायल हो गए. घायल सभी दस बैलों को उपचार के लिए झज्जर बाईपास पर स्थित गोकुलधाम चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार घटना के दौरान भागने में कामयाब रहा मुख्य आरोपी मुन्ना पर दिल्ली पुलिस ने पचास हजार का इनाम रखा है.

Intro:मोस्ट वांटेड़ का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़
: दोनों तरफ से हुई फायरिंग में ईनामी बदमाश भागने में कामयाब
: कैंटर पलटने के दौरान बदमाश के साथी को झज्जर पुलिस ने पकड़ा
: कैंटर में भरा था गोवंश, पांच की हुई मौत,दस बैल हुए गंभीर रूप से घायल
: दुजाना गांव के पास की घटना, झज्जर पुलिस कर रही है मामले की जांचBody:ईनामी बदमाश को पकडऩे के लिए पीछा कर रही है दिल्ली पुलिस व बदमाशों के बीच शुक्रवार की अल सुबह जिले के दुजाना क्षेत्र में जमकर फायरिंग हुई। दिल्ली पुलिस का मोस्ट वाटेंड बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक गोवंश से भरे एक कैंटर में अपने साथी के साथ दुजाना-महरना मार्ग पर था। दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकडऩे के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी। जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो अपने आपको सुरक्षित बच निकालने के चक्कर में मुन्ना व उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने भी
अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की। इसी दौरान कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह वहीं दुजाना क्षेत्र में पलट गया। इससे पहले कि दिल्ली पुलिस मुन्ना को काबू कर पाती वह पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया। जबकि उसके साथी अब्दुल पुत्र रजमूदीन निवासी रहना मेवात को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना की सूचना उसी समय झज्जर जिला पुलिस को भी लगी और सूचना मिलते ही दुजाना व बेरी पुलिस के अलावा सीआईए स्टॉफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और मौके से अब्दुल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। फिलहाल इस मामले में
दिल्ली पुलिस बैरंग लौटी है। लेकिन सूत्र बताते है कि झज्जर पुलिस की जांच पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस प्रोडक्शन वारन्ट पर अब्दुल को अपने साथ लेकर दिल्ली जाएगी और पूछताछ करेगी। उधर इस घटना में कैंटर में भरे गोवंश में पांच बैलों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दस बैल घायल हो गए। घायल सभी दस बैलों को उपचार के लिए झज्जर बाईपास पर स्थित गोकुलधाम चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार घटना के दौरान भागने में कामयाब रहा मुख्य आरोपी मुन्ना दिल्ली पुलिस का पंचास हजार का ईनामी बदमाश है। इसी की एक गुप्त सूचना दिल्ली की द्वारका पुलिस को लगी थी। उसी को पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस दिल्ली सीमा से ही गोवंश से भरे कैंटर में सवार मुन्ना का पीछा कर रही थी। लेकिन दोनों तरफ से हुई जमकर फायरिंग के बाद बदमाश मुन्ना दिल्ली पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहा और मौके से फरार हो गया।
बाइट- गो संचालक सुनील निमाणा
प्रदीप धनखड़
झज्जर।
Conclusion:दिल्ली पुलिस का मोस्ट वाटेंड बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक गोवंश से भरे एक कैंटर में अपने साथी के साथ दुजाना-महरना मार्ग पर था। दिल्ली सीमा से ही दिल्ली पुलिस मुन्ना को पकडऩे के लिए कैंटर का पीछा कर रही थी। जब कैंटर दुजाना महराना मार्ग पर पहुंचा तो अपने आपको सुरक्षित बच निकालने के चक्कर में मुन्ना व उसके साथी अब्दुल ने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने भी
अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की। इसी दौरान कैंटर का संतुलन बिगड़ गया और वह वहीं दुजाना क्षेत्र में पलट गया। इससे पहले कि दिल्ली पुलिस मुन्ना को काबू कर पाती वह पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.