झज्जर: पिछले लंबे समय से चली आ रही मांगे पूरी नहीं होने के कारण बहादुरगढ़ में बिजली कर्मचारियों ने एक बार फिर से मोर्चा खोला है. ऑल हरियाणा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द मांगे पूरी करने के लिए कहा. बिजली कर्मचारियों ने एक्सईएन के माध्यम से निगम मैनेजमेंट को एक ज्ञापन भी सौंपा.
निगम ने नियम शर्त को किया रिवर्ट
कर्मचारियों का कहना है कि बिजली निगम में कुछ एसडीओ के पद डायरेक्ट भर्ती द्वारा भरे गए थे.वहीं कुछ जेई पदोन्नति पाकर एसडीओ बने थे. लेकिन निगम ने उन पर नियम शर्तें लगाकर हटा दिया या फिर उन्हें रिवर्ट कर दिया. वहीं अकाउंटेंट के पदों पर तैनात कई व्यक्तियों को हटाया गया है. जिससे कर्मचारी परेशान हैं.
कर्मचारियों की मांग
इतना ही नहीं बिजली निगम में ठेका प्रथा बंद करने की मांग भी कर्मचारियों ने की है. कर्मचारियों का कहना है कि बिजली निगम मैनेजमेंट सरकार के दबाव में आकर काम कर रही है. जिससे कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं एक्सईएन रामपाल का कहना है कि कर्मचारियों की मांगों से निगम के आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्कूली बस्तों में निर्धारित से ज्यादा वजन रखने का मामला, 32 निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई