झज्जर: कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार झज्जर में बढ़ रहा है. जिले में अब 64 कोरोना पॉजिटीव के एक्टिव केस हो गए हैं, जिनमें से 53 केस अकेले बहादुरगढ़ के हैं. आज सुबह बहादुरगढ़ में कोरोना के 8 नए पॉजिटीव केस सामने आए हैं. इनमें 5 सब्जी मंडी और तीन लोग वो हैं जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सुल्तानपुरी से लौटे थे.
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लागातर सैंपलिंग कर रहा है. जिले के 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट और 10 इंटर स्टेट नाकों पर भी डॉक्टर तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में कोरोंना के बढ़ते मामलों के कारण ही लॉकडाउन पार्ट थ्री के दूसरे दिन भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कोई छूट नहीं दी गई है. बहादुरगढ़ में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की ही तरह निर्धारित समय पर खोलेंगी.
उन्होंने बताया कि जिले में रह रहे 34700 प्रवासियों ने अपने प्रदेश जाने के लिए जिला प्रसाशन के पास आवेदन किया है. 6400 के करीब झज्जर के रहने वाले उन लोगों ने आवेदन किया है जो दूसरे प्रदेशों से वापिस झज्जर जिले में आना चाहते हैं.
ये भी पढ़िए: एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
रणदीप पुनिया ने बताया कि जिले के 64 में से 52 केस सब्जी मंडी के दुकानदार, आढ़ती और उनके परिजनों के हैं. सब्जी मंडी के ये कोरोना पॉजिटिव केस दिल्ली की आजदपुर मंडी से जुड़े हुए हैं. जिसके कारण बहादुरगढ़ सब्जी मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं. साथ ही अब मोबाइल सैंपल वैन भी शुरु कर दी गई है.