ETV Bharat / state

जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: पीड़िता के समर्थन में धनखड़ खाप, खेल मंत्री को बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी - खेल मंत्री को बर्खास्त

हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ आरोप में संदीप सिंह ने अपना विभाग सीएम को सौंप दिया है. वहीं, पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में आ गई है. सोमवार को खाप पंचायत में फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाए. खाप पंचायत का कहना है कि खेल मंत्री को बर्खास्त किया जाए. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Dhankhar Khap Barha held a meeting in jhajjar
जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में धनखड़ खाप पंचायत ता अल्टीमेटम.
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:50 PM IST

जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में धनखड़ खाप बारहा की बैठक.

झज्जर: पिछले दिनों जूनियर कोच द्वारा प्रदेश के खेल मंत्री संदीप पर लगाए गए छेडखानी के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया है. पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप के अंतर्गत आने वाले एक गांव बेटी है और इसी के चलते बेटी को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र की धनखड़ खाप भी उसके समर्थन में आ गई है. झज्जर के गांव डावला गांव में स्थित धनखड़ खाप के चबूतरे पर सोमवार को इसी सिलसिले में धनखड़ खाप बारह की एक पंचायत हुई. पंचायत में दिल्ली की डागर खाप के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. पंचायत में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. (molestation case with the junior coach in haryana)

खाप पंचायत में फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाए. अन्यथा खाप पंचायत को एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होना पड़ेगा. खाप पंचायत की इस पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द खेल मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करे. लोगों कक मानना है कि आरोपी सन्दीप सिंह मंत्री के उनके पद पर बने रहने के चलते जांच प्रभावित हो सकती है. पंचायत में खेल मंत्री की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई है. (Dhankhar Khap Barha held a meeting in jhajjar)

धनखड़ खाप के चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता खाप: बारह के प्रधान युद्धबीर सिंह ने की. युद्धबीर सिंह ने खाप पंचायत के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता उनके क्षेत्र के गांव की बेटी है. यही वजह है कि खाप पंचायत को उसे न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री का पद छोड़ना नाकाफी है. जब तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक पीड़िता को न्याय मिलना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन है. पीड़िता हर राजनीतिज्ञ के पास न्याय के लिए जा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. (haryana sports minister sandeep singh)

ये भी पढ़ें: हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, इस्तीफे के बाद विपक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग

इस पंचायत में किसान नेता दलजीत सिंह डागर भी शामिल हुए उन्होंने भी आरोपी मंत्री को पद से हटाने और बेटी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने सरकार को 7 जनवरी तक का समय दिया है. अगर आरोपी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे. (molestation case against sports minister)

इतना ही नहीं इस पंचायत में पीड़िता के पिता भी शामिल हुए. पीड़िता के पिता ने कहा कि उनका खाप पंचायत पर पूरा विश्वास है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही खाप पंचायत उनकी बेटी को न्याय दिलवाने का काम करेगी. उन्होंने सरकार से भी इस मामले में उनकी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से इस मामले में मुलाकात की और आपबीती सुनाई. विज ने महिला कोच को निष्पक्ष (Home Minister Anil Vij on molestation case) जांच करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में धनखड़ खाप बारहा की बैठक.

झज्जर: पिछले दिनों जूनियर कोच द्वारा प्रदेश के खेल मंत्री संदीप पर लगाए गए छेडखानी के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया है. पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप के अंतर्गत आने वाले एक गांव बेटी है और इसी के चलते बेटी को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र की धनखड़ खाप भी उसके समर्थन में आ गई है. झज्जर के गांव डावला गांव में स्थित धनखड़ खाप के चबूतरे पर सोमवार को इसी सिलसिले में धनखड़ खाप बारह की एक पंचायत हुई. पंचायत में दिल्ली की डागर खाप के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. पंचायत में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. (molestation case with the junior coach in haryana)

खाप पंचायत में फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाए. अन्यथा खाप पंचायत को एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होना पड़ेगा. खाप पंचायत की इस पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि सरकार जल्द से जल्द खेल मंत्री को उनके पद से बर्खास्त करे. लोगों कक मानना है कि आरोपी सन्दीप सिंह मंत्री के उनके पद पर बने रहने के चलते जांच प्रभावित हो सकती है. पंचायत में खेल मंत्री की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई गई है. (Dhankhar Khap Barha held a meeting in jhajjar)

धनखड़ खाप के चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता खाप: बारह के प्रधान युद्धबीर सिंह ने की. युद्धबीर सिंह ने खाप पंचायत के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीड़िता उनके क्षेत्र के गांव की बेटी है. यही वजह है कि खाप पंचायत को उसे न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में उतरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री का पद छोड़ना नाकाफी है. जब तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक पीड़िता को न्याय मिलना मुश्किल हीं नहीं बल्कि नामुमकिन है. पीड़िता हर राजनीतिज्ञ के पास न्याय के लिए जा रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. (haryana sports minister sandeep singh)

ये भी पढ़ें: हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, इस्तीफे के बाद विपक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग

इस पंचायत में किसान नेता दलजीत सिंह डागर भी शामिल हुए उन्होंने भी आरोपी मंत्री को पद से हटाने और बेटी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने सरकार को 7 जनवरी तक का समय दिया है. अगर आरोपी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे. (molestation case against sports minister)

इतना ही नहीं इस पंचायत में पीड़िता के पिता भी शामिल हुए. पीड़िता के पिता ने कहा कि उनका खाप पंचायत पर पूरा विश्वास है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही खाप पंचायत उनकी बेटी को न्याय दिलवाने का काम करेगी. उन्होंने सरकार से भी इस मामले में उनकी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. वहीं, महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से इस मामले में मुलाकात की और आपबीती सुनाई. विज ने महिला कोच को निष्पक्ष (Home Minister Anil Vij on molestation case) जांच करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.