ETV Bharat / state

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- हरियाणा से बीजेपी को करेंगे भगाने का काम

जिले के गांव मांडोठी से सांसद दीपेन्द्र हुडा ने भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है और बीजेपी को खुली चुनौती दी है.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 8:52 PM IST

मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

बीजेपी को दीपेंद्र हुड्डा की चुनौती

दीपेंद्र ने दी बीजेपी को चुनौती
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी को चुनौती दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार आए और बताए कि उसने कितना विकास किया है.

बीजेपी की निगाहें रोहतक लोकसभा सीट पर
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि बीजेपी रोहतक लोकसभा पर निगाह अपनी नजरें टिकाए हुए हैं. लेकिन उन लोगों को यहां पर रहने वाले लोगों की फिकर नहीं है.

deependra hooda
मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम
इस दौरान दीपेन्द्र ने कहा कि वो चुनाव में अपने किए हुये काम लेकर लोगों के बीच में जाएंगे और हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम करेंगे.

राष्ट्रवाद को नहीं बनाना चाहिए राजनीतिक मुद्दा
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर भारतीय के दिल में जय हिंद का नारा धड़कता है. राष्ट्रवाद को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. फौज किसी राजनीतिक दल की नहीं है पूरे देश की है.

झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

बीजेपी को दीपेंद्र हुड्डा की चुनौती

दीपेंद्र ने दी बीजेपी को चुनौती
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी को चुनौती दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार आए और बताए कि उसने कितना विकास किया है.

बीजेपी की निगाहें रोहतक लोकसभा सीट पर
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि बीजेपी रोहतक लोकसभा पर निगाह अपनी नजरें टिकाए हुए हैं. लेकिन उन लोगों को यहां पर रहने वाले लोगों की फिकर नहीं है.

deependra hooda
मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में शामिल हुए दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम
इस दौरान दीपेन्द्र ने कहा कि वो चुनाव में अपने किए हुये काम लेकर लोगों के बीच में जाएंगे और हरियाणा से बीजेपी को भगाने का काम करेंगे.

राष्ट्रवाद को नहीं बनाना चाहिए राजनीतिक मुद्दा
राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर भारतीय के दिल में जय हिंद का नारा धड़कता है. राष्ट्रवाद को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. फौज किसी राजनीतिक दल की नहीं है पूरे देश की है.

लोकसभा चुनाव की रणभेरी के साथ ही दीपेंदर हुडा ने दिया भाजपा को चैलेंज।
भाजपा को कहा- आओ बताओ किसने किया कितना विकास।
कांग्रेस के विकास के बदले भाजपा ने नही किया कोई काम।
राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाने पर दीपेंदर ने भाजपा को सुनाई खरी खोटी।
कहा जय हिंद हर देशवासी के सीने में धड़कता है, राजनीति के लिए फ़ौज का इस्तेमाल नही होना चाहिए।
फ़ौज और फ़ौज के एक्शन पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को भी दीपेंदर ने कहा गलत।
दीपेंदर ने कहा भाजपा का निशाना रोहतक लोकसभा और वो हैं
लेकिन उनका निशाना इलाके का विकास करवाना है।
मांडोठी गांव की जनसमर्थन सभा से दीपेंदर किया चुनावी आगाज।

एंकर:-

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। रोहतक लोकसभा के गांव मांडोठी से सांसद दीपेन्द्र हुडा ने भी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। दीपेन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिये खुली चुनौती भी दे दी है। दीपेन्द्र ने कहा है कि केन्द्र और हरियाणा की भाजपा सरकार इकठ्ठी होकर आ जाये और बताये किसने कितना विकास किया है। दीपेन्द्र ने कहा कि वो चुनाव में अपने किये हुये काम लेकर लोगों के बीच में जायेंगे और हरियाणा से भाजपा को भगाने का काम करेंगे। दीपेन्द्र हुडा बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव में जनसमर्थन सभा में षिरकत करने आये थे। दीपेन्द्र हुडा ने राश्ट्रवाद को चुनावी मुद्धा बनाने के लिये भाजपा को खरी खोटी भी सुनाई। दीपेन्द्र ने कहा कि जय हिन्द का नारा हर भारतीय के दिल में धड़कता है। उन्होनें कहा कि राश्ट्रवाद को राजनीतिक मुद्धा बनाना उचित नही है। उन्होनंे कहा कि फौज किसी राजनीतिक दल की नही है फौज पूरे देष की है और इस पर राजनीति नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि फौज को लेकर अगर उनकी पार्टी का नेता भी राजनीति  करता है तो वो उससे भी सहमत नही हैं। दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि आज पूरी भाजपा रोहतक लोकसभा पर निगाह टिकाये हुये है लेकिन वो इनकी फिकर नही करते हैं। दीपेन्द्र  ने कहा कि भाजपा के पास रोहतक लोकसभा में विकास के नाम पर गिनवाने के लिये कोई काम नही है लेकिन उन्होंने काम करवाये हैं और उन्ही कामों को लेकर वो जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचार तोड़ने का काम करती है और वो भाईचारा बनाने का काम कर रहे हैं।इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जून और पूर्व चेयरमैन रवि खत्री भी मौजूद रहे।
बाईट दीपेन्द्र हुडा
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link-------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/dfb985c3947213ce08c4e91fd77af92220190311114753/d01ce497f400a21b3a39012d6d444b5820190311114753/1973ca
2 files 
dipendar hooda bahadurgarh byte Dipendar hooda.wmv 
dipendar hooda bahadurgarh 1.mp4 



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.