ETV Bharat / state

'देश में इतने चौकीदार हैं फिर भी विजय माल्या और नीरव मोदी भाग गए' - deepender singh hooda

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी के मैं भी चौकीदार तंज कसा और कहा कि वह अपने विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 12:37 PM IST

झज्जर: जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपन्द्र हुड्डा ने भाजपा के चौकीदार अभियान पर तंज कसा. दीपेन्द्र ने कहा कि इतने सारे चौकीदार हैं और फिर भी लोग देश का पैसा लूट कर विदेश भाग गए.

भाजपा पर तंज कसते हुए दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में इतने चौकीदार होने के बावजूद भी माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लूटकर भाग गए. दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा बताए कि किस चौकीदार ने अपने काम में कोताही बरती है, जो देश का लाखों करोड़ों रूपया लूटने वाले मौज कर रहे हैं.

बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर तंज कसते हुए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

दीपेन्द्र हुडा ने बताया कि भाजपा सिर्फ जुमलों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन वो भाजपा के कुशासन और अपने करवाए विकास के मुद्धे पर चुनाव लड़ेंगें. दीपेन्द्र ने कहा कि जो हरियाणा विकास में नम्बर एक था उसे भाजपा ने अपराध में नम्बर एक बना दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा को विकास की पटरी पर फिर से लाने के मुद्धे को लेकर वो चुनाव लड़ेंगे.

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशभर में मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के बाद आंखो की रोशनी जाने के मामले की जांच की मांग की है. दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार की विफलता है और इस मामले में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिये और दोषियों को सजा भी मिलनी चाहिए.


झज्जर: जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीपन्द्र हुड्डा ने भाजपा के चौकीदार अभियान पर तंज कसा. दीपेन्द्र ने कहा कि इतने सारे चौकीदार हैं और फिर भी लोग देश का पैसा लूट कर विदेश भाग गए.

भाजपा पर तंज कसते हुए दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में इतने चौकीदार होने के बावजूद भी माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग देश का पैसा लूटकर भाग गए. दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा बताए कि किस चौकीदार ने अपने काम में कोताही बरती है, जो देश का लाखों करोड़ों रूपया लूटने वाले मौज कर रहे हैं.

बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर तंज कसते हुए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

दीपेन्द्र हुडा ने बताया कि भाजपा सिर्फ जुमलों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन वो भाजपा के कुशासन और अपने करवाए विकास के मुद्धे पर चुनाव लड़ेंगें. दीपेन्द्र ने कहा कि जो हरियाणा विकास में नम्बर एक था उसे भाजपा ने अपराध में नम्बर एक बना दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा को विकास की पटरी पर फिर से लाने के मुद्धे को लेकर वो चुनाव लड़ेंगे.

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेशभर में मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के बाद आंखो की रोशनी जाने के मामले की जांच की मांग की है. दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार की विफलता है और इस मामले में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिये और दोषियों को सजा भी मिलनी चाहिए.


Intro:जुमले और षिगूफे छोड़ने वाली पार्टी है भाजपा
रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने मै भी चौकीदार अभियान पर कसा तंज
दीपेन्द्र कहा भाजपा बताये किस चौकीदार ने अपने काम में बरती कोताही जो देष का पैसा लूटकर भाग गये माल्या और मोदी
बहादुरगढ़ की जनसमर्थन सभा में दीपेन्द्र ने की षिरकत
दीपेन्द्र ने कहा भाजपा के कुषासन के खिलाफ विकास के मुद्धे को लेकर लड़ रहे हैं चुनाव
दीपेन्द्र ने ऑप्रेषन के बांद आंखो की रोषनी जाने के मामले में की जांच की मांग
दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार की विफलता, जिम्मेदारी तय कर दोशी पर करे कार्यवाही
Body:एंकर:-
भारतीय जनता पार्टी जुमले और षिगूफे छोड़ने वाली पार्टी है। जुमलों के अलावा भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ भी नही किया है। रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडा ने ये बात कही है। दीपेन्द्र बहादुरगढ़ के लाईनपार में आयोजित जनसमर्थन सभा में षिरकत करने आये थे। पूर्व नगर परिशद चेयरमैन की ओर से आयोजित जनसमर्थन सभा में दीपेन्द्र ने भाजपा के मैं भी चौकीदार अभियान पर जमकर तंज कसा। दीपेन्द्र कहा कि इतने सारे चौकीदार और फिर भी देष का पैसा लूट कर विदेष भाग गये माल्य और नीरव मोदी। दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा बताये कि किस चौकीदार ने अपने काम में कोताही बरती है जो देष का लाखों करोड़ रूप्या लूटने वाले मौज कर रहे हैं।
दीपेन्द्र हुडा ने बताया कि भाजपा सिर्फ जुमलों के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन वो भाजपा के कुषासन और अपने कराये विकास के मुद्धे पर चुनाव लड़ेंगें। दीपेन्द्र ने कहा कि जो हरियाणा विकास में नम्बर एक था भाजपा ने उसे अपराध में नम्बर एक बना दिया। उन्होनंे कहा कि हरियाणा को विकास की पटरी पर फिर से लाने के मुद्धे को लेकर वो चुनाव लड़ेंगे।Conclusion:दीपेन्द्र हुडा ने प्रदेषभर में मोतियाबिंद के ऑप्रेषन के बाद आंखो की रोषनी जाने के मामले की जांच की मांग की है। दीपेन्द्र ने कहा कि ये सरकार की विफलता है और इस मामले में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिये और दोशियों को सजा भी मिलनी चाहिये।
दीपेन्द्र हुडा रोहतक लोकसभा से सांसद है। कांग्रेस ने अभी हरियाणा में लोकसभा प्रत्याषियों की सूची जारी नही की है। लेकिन ये तय है कि रोहतक से दीपेन्द्र ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और इसीलिये दीपेन्द्र भी लोगों की बीच जाकर अपने प्रचार अभियान में जुटे हुये हैं।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.