झज्जर: जेएलनएन नहर में डूबी विवाहिता का शव आखिर मिल ही गया. महिला के शव को गोताखोर पिछले चौबीस घंटे से नहर में तलाशने में जुटे हुए थे. वहीं विवाहिता का शव रविवार को अकेहड़ी मदनपुर पंप हाऊस के पास नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने विवाहिता के शव को नहर में से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के अनुसार शनिवार को विभाग को सूचना मिली थी कि पहाड़ीपुर की रहने वाली मोनिका पत्नी नरेश अज्ञात कारणों के चलते जेएलएन में डूब गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- पलवल: दुकान में पंखे से लटका मिला युवक का शव
इसके बाद विवाहिता के शव को ढूंढने के लिए झज्जर पुलिस लाइन से गोताखोर बुलाए गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी गोताखोर मोनिका के शव को ढूंढने में असफल रहे.
इसके बाद रविवार को मोनिका का शव अकेहड़ी मदनुपर के पंप हाऊस के पास नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इस बारे में पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.