ETV Bharat / state

झज्जर की अनाज मंडी में नियमानुसार हो रही है गेहूं और सरसों खरीद

झज्जर जिले में गेहूं और सरसों की खरीद सही तरीके से जारी है. किसान रोजाना अपनी फसल लाकर मंडियों व खऱीद केंद्रों पर बेच रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

JHAJJAR ANAJ MANDI
JHAJJAR ANAJ MANDI
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:47 PM IST

झज्जर: उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिले के किसानों की रबी की फसल की खरीद पूरे नियमानुसार की अनुपालना करते हुए की जा रही है. किसी भी रूप से किसान को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान खरीद केंद्रों पर रखा जा रहा है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की आवक व खरीद तेज हो गई है. साथ ही उठान भी नियमित रूप से खरीद एजेंसी द्वारा किया जा रहा है.

झज्जर जिले में गेहूं की खरीद (गुरुवार शाम तक)

  • झज्जर अनाज मंडी में 1966 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 961 मीट्रिक टन
  • भदाना में 311 मीट्रिक टन
  • बादली में 247 मीट्रिक टन
  • मुनीमपुर में 901 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 575 मीट्रिक टन
  • अंबोली में 445 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 161 मीट्रिक टन
  • सुबाना में 797 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 847 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 387 मीट्रिक टन
  • डीघल में 25 मीट्रिक टन
  • बरहाना में 177 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 251 मीट्रिक टन
  • पलड़ा में 539 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 333 मीट्रिक टन
  • अकहेड़ी मदनपुर में 1298 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 164 मीट्रिक टन
  • खानपुर में 1101 मीट्रिक टन
  • लडायन में 690 मीट्रिक टन
  • माजरा मंडी में 941 मीट्रिक टन
  • दूबलधन में 648 मीट्रिक टन
  • छारा में 1153 मीट्रिक टन
  • मांडौठी में 313 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 211 मीट्रिक टन
  • गंगडवा में 439 मीट्रिक टन
  • कानौंदा में 484 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सैक्टर 12 में 485 मीट्रिक टन
  • आसौदा में 718 मीट्रिक टनॉ

झज्जर जिले में सरसों की खरीद (गुरुवार शाम तक)

  • झज्जर अनाज मंडी में अब तक 730 किसानों से 2151 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 546 किसानों से 1456 मीट्रिक टन
  • ढाकला खरीद केंद्र पर 774 किसानों से 2233 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 744 किसानों से 2212 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 585 किसानों से 1347 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 491 किसानों से 1575 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 548 किसानों से 1718 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 322 किसानों से 854 मीट्रिक टन
  • बादली में 718 किसानों से 1935 मीट्रिक टन

झज्जर: उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिले के किसानों की रबी की फसल की खरीद पूरे नियमानुसार की अनुपालना करते हुए की जा रही है. किसी भी रूप से किसान को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान खरीद केंद्रों पर रखा जा रहा है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि मंडियों और खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की आवक व खरीद तेज हो गई है. साथ ही उठान भी नियमित रूप से खरीद एजेंसी द्वारा किया जा रहा है.

झज्जर जिले में गेहूं की खरीद (गुरुवार शाम तक)

  • झज्जर अनाज मंडी में 1966 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 961 मीट्रिक टन
  • भदाना में 311 मीट्रिक टन
  • बादली में 247 मीट्रिक टन
  • मुनीमपुर में 901 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 575 मीट्रिक टन
  • अंबोली में 445 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 161 मीट्रिक टन
  • सुबाना में 797 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 847 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 387 मीट्रिक टन
  • डीघल में 25 मीट्रिक टन
  • बरहाना में 177 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 251 मीट्रिक टन
  • पलड़ा में 539 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 333 मीट्रिक टन
  • अकहेड़ी मदनपुर में 1298 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 164 मीट्रिक टन
  • खानपुर में 1101 मीट्रिक टन
  • लडायन में 690 मीट्रिक टन
  • माजरा मंडी में 941 मीट्रिक टन
  • दूबलधन में 648 मीट्रिक टन
  • छारा में 1153 मीट्रिक टन
  • मांडौठी में 313 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 211 मीट्रिक टन
  • गंगडवा में 439 मीट्रिक टन
  • कानौंदा में 484 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सैक्टर 12 में 485 मीट्रिक टन
  • आसौदा में 718 मीट्रिक टनॉ

झज्जर जिले में सरसों की खरीद (गुरुवार शाम तक)

  • झज्जर अनाज मंडी में अब तक 730 किसानों से 2151 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 546 किसानों से 1456 मीट्रिक टन
  • ढाकला खरीद केंद्र पर 774 किसानों से 2233 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 744 किसानों से 2212 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 585 किसानों से 1347 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 491 किसानों से 1575 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 548 किसानों से 1718 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 322 किसानों से 854 मीट्रिक टन
  • बादली में 718 किसानों से 1935 मीट्रिक टन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.