झज्जर: कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरा राष्ट्र एकजुट हो चका है. वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी जल योद्धा बनकर आमजन को पेयजल उपलब्ध करा अपना कर्तव्य और मानवता धर्म निभा रहे हैं.
विभाग के अधिकारी जहां रणनीति तैयार कर उन्हें अमलीजामा पहना रहे हैं, वहीं कर्मचारी घर-घर गली-गली जाकर पेयजल हर घर तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित कर रहे हैं.
इस सफल प्रयास के पीछे सबसे अहम भूमिका निभाई विभाग के अधिकारी अभियंता जगबीर सिंह मलिक ने. अधीक्षण अभियंता जगबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में 8 प्रथम/द्वितीय श्रेणी, 36 तृतीय श्रेणी के साथ 526 कर्मचारी जुटे सेवा में उपचारित पेयजल के साथ बलीचिंग पाऊडर उपलब्ध करा सैनिटाइजेशन में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
शेल्टर होम व अनाज मंडी में कोरोना के खिलाफ जंग लड़कर प्यास बुझाई
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों न मजबूती से काम करते हुए जिले भर की अनाज मंडियों में कोरोना आपदा के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रखते हुए पानी के टैंकर पहुचाएं जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों के लिए बनाए गए शैल्टर होम में भी निर्बाध पेयजल आपूर्ति जारी रखी है.
कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर एम्स बाढ़सा की पेयजल व्यवस्था निर्बाध जारी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कोरोना पीड़ितों और कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बाढ़सा स्थित एम्स में जहां पेयजल आपूर्ति को 24 घंटे सुचारू रखा है. वहीं ट्रीटमेंट प्लांट भी विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से निर्बाध चल रहा है.