झज्जर: प्रदेश में एक के बाद एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बहादुरगढ़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना पॉजिटिव महिला बहादुरगढ़ की रहने वाली है. लेकिन उसका संबंध दिल्ली से बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला दिल्ली के अग्रसैन अस्पताल में स्टाफ नर्स है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के अग्रसैन अस्पताल में महिला की जांच कराई गई थी. कोरोना की संभावना को देखते हुए महिला ने खुद को आइसोलेशन में भी रखा हुआ था. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को दिल्ली अग्रसैन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
एसडीएम तरुण ने बताया कि हर घर में स्वास्थ्य जांच के साथ आर्थिक हालात की जानकारी भी जुटाई जाएगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई जा सके. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन दौरान सख्ती से काम कर रहा है.
एसडीएम तरुण ने बताया कि बेवजह बाहर घूमने वालो लोगों के वाहनों के चालान किये जा रहे हैं. निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खोलने वालों दुकानदारों के भी चालान किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अग्रसैन हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स के अलावा जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नही है.
ये भी पढ़ेंः विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल
वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए महिला के संपर्क में आये 6 लोगों को बहादुरगढ़ के आइसोलेशन सेंटर में सर्विलांस पर रखा गया है. सभी के सैम्पल जांच के लिये भेज दिए गए हैं. वहीं नगर परिषद ने धर्मपुरा के पूरे इलाके को दोबारा सेनीटाइज करने का काम किया है. नगर परिषद की टीम ने सभी गली दरवाजे और दीवार को सेनीटाइज कर दिया है.