झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड शो के जरिए जनता से रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए वोटों की अपील की. इस दौरान सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि एक पिता-पुत्र इस वक्त जेल में सजा काट रहे हैं तो दूसरे पिता-पुत्र सोनीपत और रोहतक में फंस गए हैं.
सीएम ने कहा कि इस बार जनता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. सीएम ने लोगों से हुड्डा परिवार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया. उन्होंने कहा की प्रदेश में एक समय था जब पैसे देकर युवा को नौकरी मिलती थी. नौकरी लगने के बाद युवा अपने पैसे पूरे करने के लिए गलत काम करता था.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पर्ची और खर्ची को एकदम बंद कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को बाहरी बताया था. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि अरविंद मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं और अब वे यहीं रहेंगे. सीएम ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा देश को सुरक्षित रखने की है.
उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि 2014 में देश की जनता जागरूक हुई और उन्होंने मोदी के हाथों में देश को सौंपने का काम किया. सीएम ने कहा की पीएम मोदी ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम किया. पीएम ने देश की जनता को वादा किया कि 2022 तक हर परिवार के सिर पर पक्की छत होगी.
उन्होंने दावा किया की अब तक जितने भी चरण का मतदान हुआ है उसमें बीजेपी 400 से पार सीटें पाने की ओर बढ़ रही है. सट्टा बाजार तक बीजेपी को जिता रहा है. सीएम ने कहा कि देश की सारी जनता को चौकीदार बनना है और देश की राजनीति से वंशवाद और परिवारवाद को खत्म करना है.