ETV Bharat / state

एक पिता-पुत्र जेल में तो दूसरे सोनीपत और रोहतक में फंसे- सीएम - रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए वोट अपील

सीएम खट्टर ने जिले में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

सीएम खट्टर का रोड शो
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 1:45 PM IST

झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड शो के जरिए जनता से रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए वोटों की अपील की. इस दौरान सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि एक पिता-पुत्र इस वक्त जेल में सजा काट रहे हैं तो दूसरे पिता-पुत्र सोनीपत और रोहतक में फंस गए हैं.

सीएम ने कहा कि इस बार जनता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. सीएम ने लोगों से हुड्‌डा परिवार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया. उन्होंने कहा की प्रदेश में एक समय था जब पैसे देकर युवा को नौकरी मिलती थी. नौकरी लगने के बाद युवा अपने पैसे पूरे करने के लिए गलत काम करता था.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पर्ची और खर्ची को एकदम बंद कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्‌डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को बाहरी बताया था. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि अरविंद मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं और अब वे यहीं रहेंगे. सीएम ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा देश को सुरक्षित रखने की है.

सीएम का कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि 2014 में देश की जनता जागरूक हुई और उन्होंने मोदी के हाथों में देश को सौंपने का काम किया. सीएम ने कहा की पीएम मोदी ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम किया. पीएम ने देश की जनता को वादा किया कि 2022 तक हर परिवार के सिर पर पक्की छत होगी.

उन्होंने दावा किया की अब तक जितने भी चरण का मतदान हुआ है उसमें बीजेपी 400 से पार सीटें पाने की ओर बढ़ रही है. सट्‌टा बाजार तक बीजेपी को जिता रहा है. सीएम ने कहा कि देश की सारी जनता को चौकीदार बनना है और देश की राजनीति से वंशवाद और परिवारवाद को खत्म करना है.

झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोड शो के जरिए जनता से रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा के लिए वोटों की अपील की. इस दौरान सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि एक पिता-पुत्र इस वक्त जेल में सजा काट रहे हैं तो दूसरे पिता-पुत्र सोनीपत और रोहतक में फंस गए हैं.

सीएम ने कहा कि इस बार जनता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. सीएम ने लोगों से हुड्‌डा परिवार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया. उन्होंने कहा की प्रदेश में एक समय था जब पैसे देकर युवा को नौकरी मिलती थी. नौकरी लगने के बाद युवा अपने पैसे पूरे करने के लिए गलत काम करता था.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पर्ची और खर्ची को एकदम बंद कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्‌डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को बाहरी बताया था. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि अरविंद मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं और अब वे यहीं रहेंगे. सीएम ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा देश को सुरक्षित रखने की है.

सीएम का कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि 2014 में देश की जनता जागरूक हुई और उन्होंने मोदी के हाथों में देश को सौंपने का काम किया. सीएम ने कहा की पीएम मोदी ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम किया. पीएम ने देश की जनता को वादा किया कि 2022 तक हर परिवार के सिर पर पक्की छत होगी.

उन्होंने दावा किया की अब तक जितने भी चरण का मतदान हुआ है उसमें बीजेपी 400 से पार सीटें पाने की ओर बढ़ रही है. सट्‌टा बाजार तक बीजेपी को जिता रहा है. सीएम ने कहा कि देश की सारी जनता को चौकीदार बनना है और देश की राजनीति से वंशवाद और परिवारवाद को खत्म करना है.

पिता-पुत्र,  एक सोनीपत एक रोहतक-खट्‌टर
झज्जर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम ने किया रोड शो
रोड शो के दौरान भगवामयी हुआ शहर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड़ड व ओपी चौटाला पर साधा निशाना
कहा कि, इस बार हुड्‌ड परिवार दो नाव में सवार
झज्जर
एंकर
रोहतक लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा के समर्थन में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर द्वारा झज्जर शहर में किए गए रोड शो के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा की रोड शो के दौरान शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाने साधे और कहा की एक बाप-बेटा इस समय भ्रष्टाचार में जेल में सजा काट रहा है, जबकि दूसरे पिता पुत्र सोनीपत व रोहतक में फस गए हैं। उन्होंने कहा की इस बार जनता मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। सीएम ने लोगों से हुड्‌डा परिवार को उखाड़ फेकने का आहवान किया। उन्होंने कहा की प्रदेश में एक समय था जब पैसे देकर युवा को नौकरी मिलती थी और नौकरी लगने के बाद वह  युवा पहले अपने पैसे पूरे करने के लिए गलत काम करता था। लेकिन भाजपा सरकार ने पर्ची और खर्ची को एकदम बंद कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्‌डा द्वारा भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा को बाहरी बताने का जवाब देते हुए सीएम ने कहा की अरविंद मूल रूप से झजजर के रहने वाले हैं और अब वे यहीं रहेंगे। सीएम ने कहा की भाजपा की विचारधारा देश को सुरक्षित रखने की है। उन्हाेंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि 2014 में देश की जनता जागरूक हुई और उन्होंने मोदी के हाथों में देश को सौंपने का काम किया। सीएम ने कहा की पीएम मोदी ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार करके सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का काम कियाय। पीएम ने देश की जनता को वादा किया है की 2022 तक हर परिवार के सिर पर पक्की छत होगी। उन्होंने दावा किया की अब तक जितने भी चरण का मतदान हुआ है उसमें भाजपा 400 से पार सीटें पाने की ओर बढ़ रही है। सट्‌टा बाजार तक भाजपा को जिता रहा है। सीएम ने कहा की देश की सारी जनता को चौकीदार बनना है और देश की राजनीति से वंशवाद और परिवारवाद को खत्म करना है। सीएम का रोड शो शहर के मेन बाजार से भी गुजरा और वहां लोगों ने सीएम का फूल बरसाकर जबरदस्त स्वागत किया। सीएम लोगों के उत्साह काे देखकर गदगद नजर आए। इस अवसर पर झज्जर के पूर्व पालिका प्रधान ईश्वर शर्मा व पूर्व प्रधान उषा बंसल के पति प्रमोद बंसल ने भाजपा ज्वाइन की। 
सपीच - मुख्यमंत्री खटटर 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link------------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e1fac87f31e03ac7c7079298abef7f5320190426154020/e5296626434084680352ca5792e35e7820190426154020/cd23e1
20 files 
26 april jhajjar cm roadshow-6.mp4 
26 april jhajjar cm roadshow sapeech cm-3.mp4 
26 april jhajjar cm roadshow sapeech cm-8.mp4 
26 april jhajjar cm roadshow sapeech cm-6.mp4 
26 april jhajjar cm roadshow-7.mp4 
+ 15 more



Last Updated : Apr 27, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.