झज्जर: प्रदेश भर के करीब 32 हजार नगर पालिका सफाई कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. बहादुरगढ़ में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने शहर भर में झाडू उल्टी कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों का यह जुलूस शहर के रेलवे रोड, मेन बाजार और दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे से होते हुए बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यालय के सामने जाकर समाप्त हुआ. इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के गेट के सामने धरना दिया.
हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, जिले में लगा कूड़े का ढेर
दरअसल, कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले यह कर्मचारी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं और ये अपनी कई मांगों को लेकर काफी लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. ये कर्मचारी 25 अप्रैल को सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा किए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही समान काम, समान वेतन और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग भी इस हड़ताल के द्वारा उठाने का काम किया जा रहा है.
सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी 6, 7 और 8 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान भी किया गया है. वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इस कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण शहर के लोग भी काफी परेशान हैं. वहीं सफाई कर्मचारियों की मांगें जब तक नहीं मानी जाती तब तक कर्मचारी भी हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं है. ऐसे में कूड़े का उठान ना होने पर अब जिले के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- हिसार: पटेल नगर में कंपनी ने बीच में छोड़ा अमृत योजना पाइप लाइन का काम