झज्जरः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. दिल्ली जाने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई है. दिल्ली-झज्जर बॉर्डर पर लोहे की बैरिकेडिंग हटाकर सीमेंटेड बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को हैलमेट और डंडो के साथ नाकों पर लगाया गया है. रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार खुद हर नाके पर पुलिस की मुस्तैदी की जांच कर रहे हैं.
लगाई गई धारा 144
बहादुरगढ़ में दिल्ली सीमा से सटे हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आईजी संदीप खिरवार दिल्ली पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं बहादुरगढ़ के हिस्से में सेक्टर 9 मोड़ के पास एसडीएम हितेंद्र शर्मा और डीएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में प्रशासन डटा हुआ है. जिले भर में धारा 144 लगा दी गई है.
2 अस्थाई जेलों का प्रबंध
आईजी संदीप खिरवारा ने बताया कि पुलिस दिल्ली कूच को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बताया कि किसानों से भी बातचीत चल रही है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार हैं. 2 अस्थाई जेल भी बनाई गई है ताकि अगर किसानों को दबाव दिल्ली जाने के लिए बढ़ा तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
मेट्रो सेवा बंद
वहीं मेट्रो को भी एहतियात के तौर पर बहादुरगढ़ में बंद कर दिया गया है. दिल्ली के टिकरी कलां तक ही मेट्रो का आगमन होगा. टिकरी कला से आगे टिकरी बॉर्डर, एमआई बहादुरगढ़, बस स्टैंड सहित ब्रिगेड रोड मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रोक दी गई है.