झज्जर: तांडव वेब सीरीज के खिलाफ भड़के आक्रोश की चिंगारी बहादुरगढ़ भी पहुंच गई है. यहां पर एक अधिवक्ता ने इस वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं पर केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की चार धाराओं में केस दर्ज किया है.
बहादुरगढ़ के अधिवक्ता एवं अखिल अधिकार संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव पसरीजा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अमेजॉन प्राइम पर 15 जनवरी को तांडव नाम से वेब सीरीज रिलीज हुई. इसके एक दृश्य में हिंदुओं के भगवान का किरदार निभा रहे कलाकार द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया है.
![jhajjar FIR against Tandav web series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-jha-01-webseriesecase-hr10011_22012021155507_2201f_1611311107_414.jpg)
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट: पांच सालों में हरियाणा-राजस्थान वन्य क्षेत्र में ढाई हजार से ज्यादा संरक्षित जानवरों की मौत
ये हिंदू धर्म की भावनाओं को सीधे तौर पर ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है. इससे समाज में भारी आक्रोश है और सभी लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. इसी संगठन के पदाधिकारी अनिल यादव और जिला अध्यक्ष प्रवीण बागड़ी ने भी इस वेब सीरीज को हिंदू धर्म के खिलाफ एक साजिश करार दिया.
उधर शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी 153ए, 295ए और 298 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा