झज्जर: बहादुरगढ़ में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले एक बुलेट मोटरसाइकिल का 45 हजार 500 रुपये का चालान किया गया. चालक न सिर्फ यातायात नियमों की अवहेलना कर रहा था. बल्कि बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाते हुए गलत दिशा से सड़क पर चल रहा था और उसने सिग्नल भी तोड़े. इतना ही नहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर चालक ने अपना नाम और पता बताने से पुलिस को मना कर दिया और मौके पर ही मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला.
चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार
पुलिस ने फिलहाल 10 धाराओं के तहत मोटरसाइकिल का 45 हजार 500 रुपये का चालान किया है लेकिन ये चालान और भी बढ़ सकता है क्योंकि चालक ने अपना नाम पता पुलिस को नहीं बताया और मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया.
बहादुरगढ़ के ट्रैफिक थाना इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि ये बुलेट मोटरसाइकिल बहादुरगढ़ के ही किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है. दोपहर के समय जब यातायात पुलिस कर्मचारी सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तो उसी दौरान उन्हें एक युवक रॉन्ग साइड पर मोटरसाइकिल चलाता हुआ आता दिखाई दिया.
वो अपनी मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखे की आवाज निकाल रहा था और जब युवक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उससे उसका नाम पता पूछने की कोशिश की. लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.
पुलिस ने दस अलग-अलग अलग धाराओं के तहत मोटरसाइकिल का चालान किया है. जिनमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होना. डेंजरस ड्राइविंग करना, पुलिस आदेशों की अवहेलना करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना, रॉन्ग साइड ड्राइविंग करना, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना और साइलेंस जोन में पटाखे बजाकर शोर करने के साथ साथ ड्राइविंग लेन चेंज करने जैसे अपराध शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सबसे पावरफुल अधिकारी आरके खुल्लर को आइसोलेशन में रखा गया