ETV Bharat / state

कांग्रेस को वोट दिया तो BJP समर्थक चचेरे भाई ने मार दी गोली, FIR दर्ज - brother try to kill brother

कांग्रेस को वोट डालना के युवक को भारी पड़ गया. कांग्रेस को वोट डालने से नाराज चचेरे भाई ने युवक पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया.

कांग्रेस को वोट डालना युवक को पड़ा भारी
author img

By

Published : May 14, 2019, 6:01 PM IST

Updated : May 15, 2019, 10:03 AM IST

झज्जर: सिलाना गांव के रहने वाले एक युवक को कांग्रेस को वोट देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत युवक को उस वक्त चुकानी पड़ी जब उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी.

बीजेपी को वोट दिलाना चाहता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक सिलाना गांव के रहने वाले राजा नाम के युवक ने कांग्रेस को वोट दिया. जब ये बात उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र को पता चली तो दोनों भाईयों के बीच कहा सुनी हो गई. दरअसल धर्मेंद्र चाहता था कि राजा बीजेपी को वोट दे, लेकिन जब राजा ने ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद धर्मेंद्र ने राजा के ऊपर गोली चला दी.

चचेरे भाई ने चलाई भाई पर गोली

गोली मारकर फरार हो गया आरोपी

घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया. जबकि लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद राजा को छुट्टी मिल गई है. वहीं बीच बचाव करने आई राजा की मां को भी छर्रे लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल राजा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

झज्जर: सिलाना गांव के रहने वाले एक युवक को कांग्रेस को वोट देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत युवक को उस वक्त चुकानी पड़ी जब उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी.

बीजेपी को वोट दिलाना चाहता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक सिलाना गांव के रहने वाले राजा नाम के युवक ने कांग्रेस को वोट दिया. जब ये बात उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र को पता चली तो दोनों भाईयों के बीच कहा सुनी हो गई. दरअसल धर्मेंद्र चाहता था कि राजा बीजेपी को वोट दे, लेकिन जब राजा ने ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद धर्मेंद्र ने राजा के ऊपर गोली चला दी.

चचेरे भाई ने चलाई भाई पर गोली

गोली मारकर फरार हो गया आरोपी

घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया. जबकि लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद राजा को छुट्टी मिल गई है. वहीं बीच बचाव करने आई राजा की मां को भी छर्रे लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल राजा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Tue, May 14, 2019 at 2:16 PM
Subject: News from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>


एक युवक को कांग्रेस को वोट देना पड़ा भारी
भाजपा समर्थित चचेरे भाई ने मारी गोली
अवैध हथियार से निकली गोली से मां बेटा हुए घायल
पुलिस कर रही है मामले की जांच आरोपी फरार
एंकर रीड
झज्जर के गांव सिलाना में एक युवक को कांग्रेस को वोट देना भारी पड़ गया इसकी कीमत उसे उस समय चुकानी पड़ी जब भाजपा समर्थित उसके चचेरे भाई ने उसे सरेआम गोली मार दी
गोली किस घटना में राजा नामक युवक व उसकी मां के घायल होने का समाचार है
घटना को अंजाम देने के बाद धर्मेंद्र नाम आरोपी जहां मौके से फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने गोली से घायल हुए राजा और उसकी मां को उपचार मुहैया कराने के लिए अस्पताल भर्ती कराया l चिकित्सकों ने घटना के दौरान घायल हुए युवक राजा की मां को तो झज्जर के स्थानीय अस्पताल में उपचार मुहैया कराने के बाद छुट्टी दे दे वहीं राजा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है
जानकारी अनुसार गांव सिलाना में वोटिंग वाले दिन कांग्रेस व भाजपा के पक्ष में मतदान कराने को लेकर दोनों पार्टियों के समर्थकों में रस्साकशी का दौर चला  था l चुनाव अगर किसी झगड़े के समाप्त हो गया था लेकिन आरोप है कि सोमवार को सुबह के समय भाजपा समर्थित धर्मेंद्र नामक युवक ने अपने चचेरे भाई राजा पर कांग्रेस को वोट दिए जाने को लेकर गोली चला दी इस घटना के दौरान  बीच-बचाव करने के दौरान राजा की मां को भी गोलियों के छर्रे लगे बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया
बाइट-घायल राज की माँ फूलवती व घायल भाई मुकेश 
झगड़ा चुनाव वाले दिन धर्मेंद्र व राजा के बीच में हुआ था राजा धर्मेंद्र भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कह रहा था लेकिन जब राजा ने उसकी बात नहीं मानी तो धर्मेंद्र ने सोमवार को सुबह उनके घर पर आकर गोली चला दी जिसमें राजा गंभीर रूप से घायल हो गया उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है घटना के दौरान राजा की मां पार्वती ने भी स्वयं को गोलियों के छर्रे लगने की बात कही है
बाइट:- एसएचओ रमेश कुमार झज्जर
गांव सैलाना में सोमवार को गोली चलने की घटना की सूचना उन्हें मिली थी सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी धर्मेंद्र वहां से फरार हो गया था राजा को जो गोली लगी है वह अवैध हथियार से चलाई गई है इस मामले में राजा की शिकायत पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/8159295dbbf748a6ea8dc51b7ac64a3020190514050359/efd3a04456ba0bcad18d8a3052b5835420190514050359/4e0322
6 files 
14 may jhajjar news gun shoot -BYTE- GHAYL BHAI MUKESH.mp4 
14 may jhajjar news gun shoot -3.mp4 
14 may jhajjar news gun shoot -SHO RAMESH.mp4 
14 may jhajjar news gun shoot -1.mp4 
14 may jhajjar news gun shoot -2.mp4 
14 may jhajjar news gun shoot -SHOT-AND BYTE- GHAYL MAA FULPATI.mp4 
Last Updated : May 15, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.