झज्जर: सिलाना गांव के रहने वाले एक युवक को कांग्रेस को वोट देना भारी पड़ गया. इसकी कीमत युवक को उस वक्त चुकानी पड़ी जब उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी.
बीजेपी को वोट दिलाना चाहता था आरोपी
जानकारी के मुताबिक सिलाना गांव के रहने वाले राजा नाम के युवक ने कांग्रेस को वोट दिया. जब ये बात उसके चचेरे भाई धर्मेंद्र को पता चली तो दोनों भाईयों के बीच कहा सुनी हो गई. दरअसल धर्मेंद्र चाहता था कि राजा बीजेपी को वोट दे, लेकिन जब राजा ने ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद धर्मेंद्र ने राजा के ऊपर गोली चला दी.
गोली मारकर फरार हो गया आरोपी
घटना के बाद आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया. जबकि लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रथामिक उपचार के बाद राजा को छुट्टी मिल गई है. वहीं बीच बचाव करने आई राजा की मां को भी छर्रे लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल राजा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.