झज्जर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बहादुरगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन बीजेपी नेत्री नीना राठी के नेतृत्व में लगाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने 70 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा था, लेकिन युवाओं का उत्साह देखते हुए रक्त यूनिट सौ के पास चली गई.
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर सम्मानित किया. साथ ही कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जिसको लेकर पौधारोपण, नेत्र जांच शिविर और रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दौरान अरविंद शर्मा ने अध्यादेश पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अध्यादेश किसानों के हित में है. विपक्ष इस पर केवल केवल राजनीति कर रहा है.
इस दौरान नीना राठी और सतपाल राठी ने प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर रक्तदान करने वाले युवाओं का एक लाख रुपये का बीमा अपने राहत कोष से करवाया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?