झज्जर: हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ शनिवार को झज्जर में गीता जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम (Jhajjar Gita jayanti festival) में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि गीता जयंती महोत्सव को पूरे हरियाणा में मनाया जा रहा है, जो की सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पहुंची थी, जो कि बहुत ही गौरव की बात है. धनखड़ ने कहा कि देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कई लोग यहां पर आ रहे हैं, जो हरियाणा के लिए गर्व की बात है.
इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत भी की. धनखड़ ने कहा कि ये आज के वक्त की जरूरत है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत में लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की डेमोग्राफी बदल रही है. इसलिए जनसंख्या बढ़ोतरी सभी वर्गों में समान रूप से होनी जरूरी है और इसके लिए नियम भी आना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की देशभर में चर्चा है और इसे लागू भी किया जाना चाहिए.
ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भारत तो सदियों से जुड़ा हुआ है. भाषाएं भले ही अनेक हों, लेकिन हम सब एक है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग घूम रही है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भारत तो एक ही है और एक ही रहेगा. इसे जोड़ने वालों को अपनी पार्टी को जोड़ना चाहिए, जो बिखर चुकी है.(OP Dhankar on uniform civil code).
ये भी पढ़ें- रैली में कम भीड़ लाने पर कार्यकर्ता होंगे पद मुक्त: दुष्यंत चौटाला
ये भी पढ़ें- 2024 में मजबूती के साथ प्रदेश में सरकार बनाना हमारा लक्ष्य: दुष्यंत चौटाला