झज्जर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार की देर शाम अपने पैतृक गांव ढाकला में बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस क्षेत्र की बात को बड़ा करते हुए चौधर सौंपी है, अपना आशीर्वाद बनाएं राखियो. पीएम मोदी और केन्द्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरूंगा. पार्टी का जो भी आदेश होगा उसको सफलता की ओर लेकर जाना आप सभी की जिम्मेदारी है. जिसने भी इस क्षेत्र को मान सम्मान दिया है, इस क्षेत्र ने उसका हमेशा बड़ा नाम किया है.
ग्रामवासियों ने किया धनखड़ का जोरदार स्वागत
ग्रामवासियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपने लाडले का जोरदार अभिनन्दन किया. ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश भाजपा की बागडोर सौंपने पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया.
धनखड़ ने ग्रामीणों व मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमिकन है, बीजेपी है तो उपलब्ध है और आपका बेटा क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने के लिए आपके साथ 24 घंटे उपलब्ध है. कश्मीर से धारा 370 व 35ए को हटाना, तीन तलाक की कुप्रथा खत्म करना, सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का कार्य करवाना ऐसे कार्य हैं जो पीएम मोदी ही कर पाये. ये समझने की जरूरत है कि अब एसवाईएल का मामला भी गति पकड़ गया है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर किया राफेल का 'स्वागतम्'
किसानों को अपनी फसल के दाम तय करने का अधिकार भी किसान भाईयों को देने का फैसला पीएम मोदी ने ले लिया है. अपनी फसल को मर्जी के भाव पर बेचने की आजादी देने का ऐतिहासिक फैसला पीएम मोदी ने लिया है. इन सब फैसलों से देशवासी और किसान खुश हैं और कांग्रेस को परेशानी हो रही है. किसानों के हित में फैसले लेने पर कांग्रेस को परेशानी, देश की सुरक्षा के लिए राफेल खरीदे तो कांग्रेस को परेशानी, यहीं कारण है कि युवाओं का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, और जो कांग्रेस में बचे हैं वो कुंठा में हैं.
राफेल आने पर धनखड़ ने दी बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल के आज भारतीय वायु सेना में शामिल होने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अंबाला पहुंचे राफेल, लड़ाकू विमान राफेल के भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होने के उपलक्ष्य में सभी देशवासियों को बधाई.
ये भी पढ़ें- बेहद खास है राफेल, जानिए अंबाला एयरबेस को ही क्यों सौंपी गई कमान?