ETV Bharat / state

पहले की सरकारों में नौकरियों के नाम पर होता था घोटाला- राज्यसभा सांसद जांगड़ा - jhajjar news

बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने पहले की सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पहले की सरकारों में नौकरियों के नाम पर घोटाला होता था.

bjp rajya sabha mp ramchandra jangra comment on Recruitment scam
bjp rajya sabha mp ramchandra jangra comment on Recruitment scam
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:45 PM IST

झज्जर: बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले की सरकारों में नौकरियों के नाम पर घोटाला होता था. जबकि बीजेपी शासन में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर ही रोजगार दिया जाता है.

सांसद जांगड़ा ने कहा कि मानते है कि आज भी थोड़ा-बहुत भ्रष्टाचार है, लेकिन ये सब पूर्व सरकारों की देन है. उनका दावा है कि बीजेपी 2024 तक पूर्व की सरकारों द्वारा खोदे गए इन भ्रष्टाचारी गड्ढों को पूरी तरह से भर देगी. जांगड़ा रविवार को गांव माछरौली में पिछड़ा वर्ग की तरफ से आयोजित अपने सम्मान समारोह से पूर्व झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने पहले की सरकारों पर साधा निशाना, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश को मजबूत किया है. देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लेकिन उसके बाद भी देश में राफेल आए हैं. देश को मजबूत और सुरक्षित करने के लिए पीएम ने महामारी के दौरान भी राफेल विमान खरीदे. उन्होंने पीएम मोदी की रक्षा और विदेश नीति दोनों की सराहना की और कहा कि उन्हीं की बदौलत आज भारत को विदेशों में एक अलग दृष्टि से देखा जा रहा है. अगर यूएई में भी 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है तो ये पीएम की विदेश नीति का ही परिणाम है.

जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत दोनों ही अच्छे कदम हैं. सरकार चाहती है कि युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग किया जाए. इसी के चलते विकास की अनेक योजनाएं लागू किए जाने पर काम चल रहा है. जिसके जल्द ही सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में फेल हुआ डोर-टू-डोर सफाई अभियान, घरेलू कचरे का नहीं हुआ निष्पादन

झज्जर: बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले की सरकारों में नौकरियों के नाम पर घोटाला होता था. जबकि बीजेपी शासन में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर ही रोजगार दिया जाता है.

सांसद जांगड़ा ने कहा कि मानते है कि आज भी थोड़ा-बहुत भ्रष्टाचार है, लेकिन ये सब पूर्व सरकारों की देन है. उनका दावा है कि बीजेपी 2024 तक पूर्व की सरकारों द्वारा खोदे गए इन भ्रष्टाचारी गड्ढों को पूरी तरह से भर देगी. जांगड़ा रविवार को गांव माछरौली में पिछड़ा वर्ग की तरफ से आयोजित अपने सम्मान समारोह से पूर्व झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने पहले की सरकारों पर साधा निशाना, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश को मजबूत किया है. देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, लेकिन उसके बाद भी देश में राफेल आए हैं. देश को मजबूत और सुरक्षित करने के लिए पीएम ने महामारी के दौरान भी राफेल विमान खरीदे. उन्होंने पीएम मोदी की रक्षा और विदेश नीति दोनों की सराहना की और कहा कि उन्हीं की बदौलत आज भारत को विदेशों में एक अलग दृष्टि से देखा जा रहा है. अगर यूएई में भी 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है तो ये पीएम की विदेश नीति का ही परिणाम है.

जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत दोनों ही अच्छे कदम हैं. सरकार चाहती है कि युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग किया जाए. इसी के चलते विकास की अनेक योजनाएं लागू किए जाने पर काम चल रहा है. जिसके जल्द ही सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में फेल हुआ डोर-टू-डोर सफाई अभियान, घरेलू कचरे का नहीं हुआ निष्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.