ETV Bharat / state

झज्जर: पलक झपकते ही बदमाशों ने बैंक से उड़ा दिए पौने दो लाख रुपये

झज्जर में एक बदमाश बैंक के अंदर से ही पौने दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बैंक के आस-पास कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास किया है.

झज्जर
झज्जर
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:38 AM IST

झज्जर: जिले में दिन-दिहाड़े घटित हुई एक धोखाधड़ी की घटना में एक बदमाश बैंक के अंदर से ही पौने दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने से पहले बदमाश ने पीड़ित को स्वयं के बैंक कर्मचारी होने का हवाला दिया और मदद करने के नाम पर ही वह पीड़ित की आंखों में धूल झोंक कर पौने दो लाख के करीब रुपए लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी के अनुसार झज्जर के दिल्ली गेट क्षेत्र में रहने वाला रामोतार पुत्र चैनसुख शहर के पंजाब नैशनल बैंक में एक लाख अस्सी हजार रूपए जमा कराने गया था. करीब पौने ग्यारह बजे जब वह बैंक के अंदर घुसा और पैसे जमा कराने चाहे तो खिड़की पर मौजूद कैशियर ने पैसे जमा कराने के लिए दो अलग-अलग फॉर्म भरने के लिए कहा. इससे पहले कि रामोतार पैसे जमा कराने के लिए फॉर्म भरता, उसी दौरान उसके पास एक युवक आया और खुद का नाम महेश बता कर रामोतार की मदद करने की पेशकश की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, कैथल मेले में पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बरसाए डंडे

पीड़ित रामोतार उसके झांसे में आ गया और रुपयों की गड्डी बदमाश के हवाले कर उसे रूपए गिनने की बात कह कर खुद फॉर्म भरने लगा. लेकिन उसी दौरान ही रामोतार को चकमा देकर खुद को महेश बताने वाला यह बदमाश रुपयों की गड्डी लेकर फरार हो गया. काफी देर तक रामोतार उसे तलाश करता रहा.

लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल करने के बाद बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि खुद को महेश बताकर रुपए लेकर फरार होने वाला यह बदमाश कैश काऊंटर तक जाता और बाद में पलख झपकते ही गायब हो जाता है. पुलिस ने बैंक के आस-पास कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास किया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ इस बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन नहीं दिखा असर, 9 बजे के बाद खुली रही अधिकतर दुकानें

उधर इस बारे में मौके पर गए सिटी पुलिस के एएसआई अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी. जिस बारे में पुलिस तलाशबीन कर रही है. लेकिन अभी पीड़ित की तरफ से इस बारे में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. मामला पुलिस के संज्ञान में है.

झज्जर: जिले में दिन-दिहाड़े घटित हुई एक धोखाधड़ी की घटना में एक बदमाश बैंक के अंदर से ही पौने दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने से पहले बदमाश ने पीड़ित को स्वयं के बैंक कर्मचारी होने का हवाला दिया और मदद करने के नाम पर ही वह पीड़ित की आंखों में धूल झोंक कर पौने दो लाख के करीब रुपए लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी के अनुसार झज्जर के दिल्ली गेट क्षेत्र में रहने वाला रामोतार पुत्र चैनसुख शहर के पंजाब नैशनल बैंक में एक लाख अस्सी हजार रूपए जमा कराने गया था. करीब पौने ग्यारह बजे जब वह बैंक के अंदर घुसा और पैसे जमा कराने चाहे तो खिड़की पर मौजूद कैशियर ने पैसे जमा कराने के लिए दो अलग-अलग फॉर्म भरने के लिए कहा. इससे पहले कि रामोतार पैसे जमा कराने के लिए फॉर्म भरता, उसी दौरान उसके पास एक युवक आया और खुद का नाम महेश बता कर रामोतार की मदद करने की पेशकश की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, कैथल मेले में पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बरसाए डंडे

पीड़ित रामोतार उसके झांसे में आ गया और रुपयों की गड्डी बदमाश के हवाले कर उसे रूपए गिनने की बात कह कर खुद फॉर्म भरने लगा. लेकिन उसी दौरान ही रामोतार को चकमा देकर खुद को महेश बताने वाला यह बदमाश रुपयों की गड्डी लेकर फरार हो गया. काफी देर तक रामोतार उसे तलाश करता रहा.

लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल करने के बाद बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि खुद को महेश बताकर रुपए लेकर फरार होने वाला यह बदमाश कैश काऊंटर तक जाता और बाद में पलख झपकते ही गायब हो जाता है. पुलिस ने बैंक के आस-पास कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास किया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ इस बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन नहीं दिखा असर, 9 बजे के बाद खुली रही अधिकतर दुकानें

उधर इस बारे में मौके पर गए सिटी पुलिस के एएसआई अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी. जिस बारे में पुलिस तलाशबीन कर रही है. लेकिन अभी पीड़ित की तरफ से इस बारे में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. मामला पुलिस के संज्ञान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.