ETV Bharat / state

झज्जरः शहर में बढ़ सकता है पेयजल का संकट, फिर टूटी बहादुरगढ़ माइनर

शहर की माइनर के अचानक टूटने से लोगों को पानी की समस्या हो सकती है. फिलहाल तो माइनर का पूरा पानी देवीलाल पार्क में फैल गया है.

माइनर टूटी
author img

By

Published : May 29, 2019, 4:39 PM IST

झज्जरः बुधवार सुबह शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली बहादुरगढ़ माइनर अचानक टूट गई. माइनर के टूटने से शहर का देवीलाल पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पार्क में कई-कई फीट पानी भर गया है, जिसके कारण सुबह के समय सैर करने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बहादुरगढ़ माइनर टूटने से बढ़ सकती है लोगों की समस्या

स्थानीय लोगों के मुताबिक संबंधित विभाग को सूचना देने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये माइनर इससे पहले भी कई बार टूट चुकी है. यही नहीं महीने में ही कम से कम चार बार तो टूट ही जाती है.

बता दें कि बहादुरगढ़ माइनर शहर के बिल्कुल बीच से गुजरती है. इसी के जरिए पूरे बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी मिलता है. इसके टूटने से अब जलघर तक पानी नहीं पहुंचेगा. जिसके कारण शहर में पीने के पानी की किल्लत बढ़ सकती है.

झज्जरः बुधवार सुबह शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली बहादुरगढ़ माइनर अचानक टूट गई. माइनर के टूटने से शहर का देवीलाल पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पार्क में कई-कई फीट पानी भर गया है, जिसके कारण सुबह के समय सैर करने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बहादुरगढ़ माइनर टूटने से बढ़ सकती है लोगों की समस्या

स्थानीय लोगों के मुताबिक संबंधित विभाग को सूचना देने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये माइनर इससे पहले भी कई बार टूट चुकी है. यही नहीं महीने में ही कम से कम चार बार तो टूट ही जाती है.

बता दें कि बहादुरगढ़ माइनर शहर के बिल्कुल बीच से गुजरती है. इसी के जरिए पूरे बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी मिलता है. इसके टूटने से अब जलघर तक पानी नहीं पहुंचेगा. जिसके कारण शहर में पीने के पानी की किल्लत बढ़ सकती है.

सांखोल गांव के पास फिर टूटी बहादुरगढ़ माईनर।
देेवीलाल पार्क में भर गया पानी
एक महीने में करीब सात बार टूट चुकी है माईनर
जर्जर हालत के कारण जगह जगह पड़ा है कटाव
शहर को पेयजल आपूर्ति करती है बहादुरगढ़ माईनर
जलघरों में पानी नही पहुंचने पर बढ़ेगा पानी का संकट
माईनर टूटने के घंटो बाद भी नही पहुंचा कोई अधिकारी
शहर में बढ़ेगा पेयजल का संकट

एंकर:-
बहादुरगढ़ शहर के बीच से गुजर रही बहादुरगढ़ माइनर सुबह के समय अचानक टूट गई। माइनर के टूटने से शहर का देवीलाल पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया। पार्क में कई कई पुट पानी भर गया। जिसके कारण सुबह के समय सैर करने आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। हैरानी की बात ये है कि संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद माइनर टूटने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ माईनर शहर के बिलकुल बीच से गुजरती है। इसी के जरिए पूरे बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी मिलता है। इसके टूटने से अब जल घर तक पानी नहीं पहुंचेगा। जिसके कारण शहर में पीने के पानी की किल्लत बढ़ सकती है। इस माइनर इसमें कई जगह दरारें है। पहले भी यह माइनर कई बार इसी जगह से टूट चुकी है। गनीमत यह है कि यह माईनर पार्क की ओर से टूटी। अगर यह माइनर दूसरी तरफ टूट जाती तो शहर के सबसे पाॅश रिहइशी सैक्टर 6 में रहने वाले लोगांे को भारी परेशानी का सामना करना पडता। यहां के स्थानीय लोगांे का कहना है कि माईनर यहां से बार बार टूटती रहती है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। माइनर की टूटने वाली जगह पर मिट्टी से भरे कट्टे लगा कर काम चला लिया जाता है। इसका स्थाई समाधान करने की और अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने प्रशासन से माइनर की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि बार बार पार्क में पानी ना भरे।
बाईट रवि और सचिन स्थानीय निवासी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़ 

Link-----------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/f659f7eea2c7e2307f5caaa54822c09a20190529042612/a57681e546c01c9f24fdceeda65ce08020190529042612/f80e95
5 items
nahar tuti 1.mp4
10.9 MB
nahar tuti 2.mp4
10.1 MB
nahar tuti 3.mp4
6.2 MB
nahar tuti byte Ravi Stahniy niwasi.mp4
9.87 MB
nahar tuti byte Sachin sthaniy niwasi.mp4
9.18 MB


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.