झज्जर: बुधवार को हुई ऑटो यूनियन की बैठक में ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब 10 रुपये से किराया बढ़ाकर 15 रूपये किया गया है. यानी 5 रूपये प्रति सवारी किराया बढ़ा दिया गया है.
इस दौरान बैठक में ऑटो यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तस्वीर सिंह ने झज्जर ऑटो यूनियन के प्रधान पद की नियुक्ति की साथ ही बैठक में फैसला लिया कि ऑटो कर्मचारी का परिवार बढ़ती महंगाई में पालन पोषण सही ढंग से नहीं कर पा रहा. तस्वीर सिंह का कहना था कि अब ऑटो यूनियन ने फैसला लिया कि किराए में वृद्धि की जाए ताकि उनका परिवार का भी पालन पोषण सही ढंग से हो सके.
ये भी पढ़ें: झज्जर नगर परिषद की मीटिंग में हंगामा, चेयरमैन के पति पर लगे कब्जे के आरोप
बता दें कि अब तक जिले में ऑटो का किराया 10रुपये प्रति सवारी होता था, लेकिन अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी और अब 10 रुपये की बजाय 15 रुपये प्रति सवारी किराया लगेगा. इसके अलावा भी ऑटो यूनियन कर्मचारियों ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और अपने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांगे रखी.