ETV Bharat / state

झज्जर: अरविंद शर्मा का बयान, हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति खत्म - सांसद अरविंद शर्मा

पिछले कुछ दिनों ने दीपेद्र हुड्डा का राजनीतिक बम फोड़ने वाला बयान काफी चर्चाओं में है. इस पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने तंज कसते हुए बम को फुस्स बताया है.

अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 4:53 PM IST

झज्जर: इन दिनों हरियाणा की गलियों में राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं. एक ओर जहां नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी और नेताओं का आरोप प्रत्यारोप भी जारी है.

अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद

पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पलवल में एक समारोह के दौरान बयान दिया था, जिसमें दीपेंद्र ने कहा था कि अगले 15 दिन में कोई राजनीतिक बम फोड़ेंगे, जिससे हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ जाएगा.

ये भी पढ़ें:-#HappyBirthDay Dhoni : 38 साल के हुए धोनी, जानिए भारत के सबसे सफल कप्तान के बारे में दिलचस्प बातें

इस पर तंज कसते हुए रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में हुड्डा परिवार का राजनीतिक बम्ब फुस्स साबित हुआ. ऐसा ही जवाब प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में देगी.

हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति

अरविंद शर्मा झज्जर की पंजाबी धर्मशाला में मदन लाल ढींगड़ा की स्मृति आधारशिला रखने गए थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने परिवार की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. हरियाणा में कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने वंशवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की है.

'हरियाणा एक और हरियाणवी एक'

लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि सीएम और भाजपा का एक ही नारा रहा है- 'हरियाणा एक और हरियाणवी एक'. उसी को सार्थक करने का काम भाजपा सरकार कर रही है. युवाओं को हर क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए. प्रदेश में पर्ची और खर्ची का दौर खत्म हो चुका है. जो युवा मेहनत करेंगे. उनके लिए सरकारी नौकरी पर लगना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

जल्द शुरू होगी रेलगाड़ी

जल्द ही फरूखनगर वाया झज्जर होकर चरखी दादरी जाने वाली रेल की भी सीटी यहां की जनता को सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद इसलिए मजबूत हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मजबूत हैं. पीएम सॉलिड इसलिए है. क्योंकि कमल का फूल सॉलिड है.

झज्जर: इन दिनों हरियाणा की गलियों में राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं. एक ओर जहां नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी और नेताओं का आरोप प्रत्यारोप भी जारी है.

अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद

पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पलवल में एक समारोह के दौरान बयान दिया था, जिसमें दीपेंद्र ने कहा था कि अगले 15 दिन में कोई राजनीतिक बम फोड़ेंगे, जिससे हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ जाएगा.

ये भी पढ़ें:-#HappyBirthDay Dhoni : 38 साल के हुए धोनी, जानिए भारत के सबसे सफल कप्तान के बारे में दिलचस्प बातें

इस पर तंज कसते हुए रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में हुड्डा परिवार का राजनीतिक बम्ब फुस्स साबित हुआ. ऐसा ही जवाब प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में देगी.

हरियाणा में परिवारवाद की राजनीति

अरविंद शर्मा झज्जर की पंजाबी धर्मशाला में मदन लाल ढींगड़ा की स्मृति आधारशिला रखने गए थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने परिवार की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. हरियाणा में कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने वंशवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की है.

'हरियाणा एक और हरियाणवी एक'

लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि सीएम और भाजपा का एक ही नारा रहा है- 'हरियाणा एक और हरियाणवी एक'. उसी को सार्थक करने का काम भाजपा सरकार कर रही है. युवाओं को हर क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए. प्रदेश में पर्ची और खर्ची का दौर खत्म हो चुका है. जो युवा मेहनत करेंगे. उनके लिए सरकारी नौकरी पर लगना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

जल्द शुरू होगी रेलगाड़ी

जल्द ही फरूखनगर वाया झज्जर होकर चरखी दादरी जाने वाली रेल की भी सीटी यहां की जनता को सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद इसलिए मजबूत हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मजबूत हैं. पीएम सॉलिड इसलिए है. क्योंकि कमल का फूल सॉलिड है.

Intro:दीपेन्द्र के राजनीतिक बम्ब फोडऩे वाले बयान पर अरविन्द का तंज
कहा: लोस की तरह विस में भी ठुस्स होगा हुड्डा परिवार का राजनीतिक बम्ब
: पाटत की राजनीति करने वालों को जनता देगी जवाब
: वंशवाद,परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति को जनता सिखाएगी सबक
: फरूखनगर से वाया झज्जर होकर दादरी जाने वाली रेल की भी जल्द ही बजेगी सीटीBody:एंकर
पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा पलवल के एक समारोह में अगले 15 दिनों में कोई राजनीतिक बम्ब फोडऩे वाले बयान पर कांग्रेस सांसद अरविन्द शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से लोस चुनाव में हुड्डा परिवार का राजनीतिक बम्ब ठुस्स साबित हुआ ऐसा ही जवाब प्रदेश की जनता विस में भी इस परिवार को देगी। शर्मा रविवार को झज्जर की पंजाबी धर्मशाला में मदनलाल ढींगड़ा की स्मृति में आयोजित एक हाल की आधारशिला रखने के उपरान्त मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने पाटत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का फैसला ले रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सहित कई
राजनीतिक पार्टियों ने वंशवाद,परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति की है। जनता ऐसी पार्टियों व ऐसे नेताओं से तोबा कर चुकी है। इससे पूर्व सांसद अरविन्द शर्मा ने धर्मशाला में आयोजित समारोह में भी लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से ही सीएम व भाजपा का एक ही नारा रहा है वह है हरियाणा एक और हरियाणवी एक। उसी को सार्थक करने का काम भाजपा सरकार हरियाणा में कर रही है। उन्होंने समारोह में उपस्थित युवाओं से मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में पर्ची व खर्ची का दौर खत्म हो चुका है। इसलिए जो युवा मेहनत करेंगे उनके लिए सरकारी नौकरी पर लगना कोई मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही फरूखनगर से वाया झज्जर होकर चरखी दादरी जाने वाली रेल की भी सीटी यहां की जनता को सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद इसलिए सालिड है क्योंकि प्रधानमंत्री सालिड है और पीएम सालिड इसलिए है क्योंकि कमल का फूल सालिड है। Conclusion:उन्होंने वहां उपस्थित जनता से आहवान किया कि वह आने वाले विस चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर होने वाले विकास पर अपनी मुहर लगाए। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,पूर्व मंत्री कांता देवी,पालिका अध्यक्ष कविता नंदवानी,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,
बाइट- रोहतक लोकसभा सांसद अरविन्द शर्मा
सपीच -रोहतक लोकसभा सांसद अरविन्द शर्मा
प्रदीप धनखड़
झज्जर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.