झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर एक और युवा किसान की मौत हुई है. किसान की पहचान पंजाब के मुक्तसर साहिब के औलख गांव निवासी परमिंदर के तौर पर हुई है. 23 वर्षीय परमिंदर कई दिनों से किसान आंदोलन में शामिल था. देर रात परमिंदर की तबीयत बिगड़ गई और सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि किसान आंदोलन में अभी तक 70 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी है. लगातार किसानों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड में किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों और सरकार के बीच हो रही बैठकें बेनतीजा साबित हो रही है.
ये भी पढ़िए: किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 20 जनवरी को होगी वार्ता
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच दसवें दौर की वार्ता अब 20 जनवरी को होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं, लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है. सरकार ने ये दावा किया कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं और कहा कि जब भी कोई अच्छा कदम उठाया जाता है तो इसमें अड़चनें आती हैं.