ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ का हुड्डा पर हमला, 'पहले छाती ठोक कर कहते थे जांच करा लो, अब न्यायालय से क्यों डर रहे हैं' - hudda

बादली विधान सभा क्षेत्र में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने एक दर्जन से भी ज्यादा गांवो का दौरा किया. अपने इस दौरे के दौरान मंत्री ने चार साल में किए गये विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Feb 8, 2019, 12:01 PM IST

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बादली विधानसभा में गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. जिसमें उन्होंने विपक्षियों की जमकर खिंचाई की. मंत्री ने कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं गठबंधनों और महागठबंधनो का सिलसिला शुरू हो गया है. गठबंधनों की चर्चाओ पर सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को ऐसे गठबंधनो का कोई फर्क नहीं पडेगा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़
undefined


कृषि मंत्री धनखड ने जींद चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उप चुनाव में भी बडे़-बडे़ दिग्गजों के गठबंधन हुए थे, लेकिन जनता ने उन्हे करारा जवाब देते हुए सभी गठबंधनो को तोड़ दिखाया. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि वो भाजपा के साथ है.


इस दौरान मंत्री ने राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पुछताछ पर भी चुटकी ली. मंत्री ने कहा कि इतने बड़े घोटाले किए हैं तो भुगतान तो करना पड़ेगा. लेकिन अभी तो जांच चल रही है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसकी सजा भी मिलेगी.


धनखडं ने हुड्डा को भी नही बक्शा. पूर्व सीएम हुड्डा की मानेसर भूमि घोटाले को लेकर हुई पेशी पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि पहले तो हुड्डा साहब छाती ठोक कर बोलते थे जांच करा लो, लेकिन अब न्यायलय से क्यों डर रहे हैं. ओपी धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हुड्डा साहब अगर सही हैं तो बहादुरी से अपना पक्ष रखें. न्यायलय किसी के साथ अन्याय नही करता.

undefined

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बादली विधानसभा में गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. जिसमें उन्होंने विपक्षियों की जमकर खिंचाई की. मंत्री ने कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं गठबंधनों और महागठबंधनो का सिलसिला शुरू हो गया है. गठबंधनों की चर्चाओ पर सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को ऐसे गठबंधनो का कोई फर्क नहीं पडेगा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़
undefined


कृषि मंत्री धनखड ने जींद चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उप चुनाव में भी बडे़-बडे़ दिग्गजों के गठबंधन हुए थे, लेकिन जनता ने उन्हे करारा जवाब देते हुए सभी गठबंधनो को तोड़ दिखाया. हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि वो भाजपा के साथ है.


इस दौरान मंत्री ने राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पुछताछ पर भी चुटकी ली. मंत्री ने कहा कि इतने बड़े घोटाले किए हैं तो भुगतान तो करना पड़ेगा. लेकिन अभी तो जांच चल रही है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसकी सजा भी मिलेगी.


धनखडं ने हुड्डा को भी नही बक्शा. पूर्व सीएम हुड्डा की मानेसर भूमि घोटाले को लेकर हुई पेशी पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि पहले तो हुड्डा साहब छाती ठोक कर बोलते थे जांच करा लो, लेकिन अब न्यायलय से क्यों डर रहे हैं. ओपी धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हुड्डा साहब अगर सही हैं तो बहादुरी से अपना पक्ष रखें. न्यायलय किसी के साथ अन्याय नही करता.

undefined
कृषि मंत्री ओपी धनखड का बयान
: चुनाव को देखते हुए चल रही गठबंधनो की चर्चाओ पर बोले धनखड
: कहा, बीजेपी को नही पडेगा किसी भी गठबंधन से फर्क
: जींद चुनाव में भी बने थे बडे-बडे दिगजो के गठबंधन
: लेकिन जनता ने सभी गठबंधनो को तोड दिखाया

राबर्ट वाड्रा से ईडी की पुछताछ पर ली चुटकी
कहा, इतने बडे घोटाले किए है तो भुगतान तो करना पडेगा

: मानेसर भूमि घोटाले में पूर्व सीएम हुड्डा की पेशी पर भी बोले धनखड 
कहा, पहले छाती ठोक कर बोलते थे जांच करालो, अब न्यायलय से क्यो डर रहे है हुड्डा साहब
: कहा, अगर सही है तो बहादुरी से अपना पक्ष रखे, न्यायलय अन्याय नही करेगा

वीरवार को बादली विधानसभा में गांव-गांव जाकर लोगो से सीधा संवाद कर रहे थे मंत्री धनखड
: गांव के लोगो से दे रहे थे अपने साढे चार साल का हिसाब
: प्रत्येक गांव में हुए विकास कार्याे की बारीकि से जानकारी ले रहे थे मंत्री
: अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही लोगो की समस्याओ का कर रहे थे समाधान
एंकर
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है गठबंधनो व महागठबंधनो का सिलसिला शुरू हो गया है। गठबंधनो की चर्चाओ पर सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को ऐसे गठबंधनो का कोई फर्क नही पडेगा। कृषि मंत्री धनखड ने जींद चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उप चुनाव में भी बडे-बडे दिगगजो के गठबंधन हुए थे, लेकिन जनता ने उन्हे करारा जवाब देते हुए सभी गठबंधनो को तोड दिखाया। मंत्री जी वीरवार को अपने बादली हलके  के दर्जनभर गांव में लोगो से सीधा संवाद करने पहुुंचे थे। मंत्री जी ने अपनी विधानसभा में लोगो से साढे चार का हिसाब दिया। मंत्री जी गांव-गांव जाकर लोगो से विकास कार्याे को लेकर बारीकि से जानकारी ले रहे थे।  
वीओ 1
इस दौरान मंत्री ने राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पुछताछ पर भी चुटकी ली। मंत्री ने कहा कि इतने बडे घोटाले किए है तो भुगतान तो करना पडेगा। लेकिन अभी तो जांच चल नही है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसकी सजा भी मिलेगी।
धनखड ने हुड्डा को भी नही बक्शा। पूर्व सीएम हुड्डा की मानेसर भूमि घोटाले को लेकर हुई पेशी पर बोलते हुए धनखड ने कहा कि पलहे तो हुड्डा साहब छाती ठोक कर बोलते थे जांच करा लो, लेकिन अब न्यायलय से क्यो डर रहे है हुड्डा साहब। मंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि हुड्डा साहब अगर सही तो बहादुरी से अपना पक्ष रख्ेा, न्यायलय किसी के साथ अन्याय नही करता। 
बाइट: कृषि मंत्री ओपी धनखड
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-----------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-2MmP4rT8qC
7 files 
7 feb jhajjar 2019 op dhnkhd prohrame shot-1.mp4 
7 feb jhajjar 2019 op dhnkhd prohrame byte- op dhnkhd-4.mp4 
7 feb jhajjar 2019 op dhnkhd prohrame shot-2.mp4 
7 feb jhajjar 2019 op dhnkhd prohrame byte- op dhnkhd-3.mp4 
7 feb jhajjar 2019 op dhnkhd prohrame byte- op dhnkhd-1.mp4 
+ 2 more
Last Updated : Feb 8, 2019, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.