ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने दी शहीद विक्रांत और सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि, पूर्व पीएम पर भी किया बड़ा 'कटाक्ष' - प्रधानमंत्री

कृषि मंत्री ने दिया शहीद को श्रद्धांजलि शहीद विक्रांत और सिद्धार्थ हुए थे चॉपर दुर्घटना में शहीद पूर्व पीएम पर भी कृषि मंत्री ने साधा निशाना!

पूर्व पीएम पर भी किया बड़ा 'कटाक्ष'
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 8:51 PM IST

झज्जर: गुरुवार को हुए चॉपर दुर्घटना में हरियाणा के दो लाल शहीद हो गए. इन शहीदों की शहादत से पूरे प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है. वहीं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी झज्जर के भदानी गांव के बेटे शहीद विक्रांत और शहीद सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

कृषि मंत्री ने दी शहीद विक्रांत और सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि

ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें शहीदों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं भी परिवारों को जल्द दी जाएंगे. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने झज्जर के गांव हसनपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने संवाद कार्यक्रम के जरिये विपक्ष पर भी तंज कसा.

उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों से सीधा संवाद करते हैं. इससे पहले के प्रधानमंत्री तो टीवी और रेडियो पर सिर्फ अपनी बात कहते थे. किसी से संवाद नहीं करते थे. ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि प्रधानमंत्री के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद से उनमें काफी जोश आया है.

झज्जर: गुरुवार को हुए चॉपर दुर्घटना में हरियाणा के दो लाल शहीद हो गए. इन शहीदों की शहादत से पूरे प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है. वहीं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी झज्जर के भदानी गांव के बेटे शहीद विक्रांत और शहीद सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

कृषि मंत्री ने दी शहीद विक्रांत और सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि

ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें शहीदों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं भी परिवारों को जल्द दी जाएंगे. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने झज्जर के गांव हसनपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने संवाद कार्यक्रम के जरिये विपक्ष पर भी तंज कसा.

उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों से सीधा संवाद करते हैं. इससे पहले के प्रधानमंत्री तो टीवी और रेडियो पर सिर्फ अपनी बात कहते थे. किसी से संवाद नहीं करते थे. ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि प्रधानमंत्री के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद से उनमें काफी जोश आया है.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शहीद विक्रांत और सिद्धार्थ को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
झज्जर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम में कई शिरकत।
कहा सरकार शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है और शहीदों को दी जाने वाली पूरी सुविधाएं दी जाएंगी।
धनखड़ ने संवाद कार्यक्रम के बहाने विपक्ष पर भी कसा तंज।
कहा नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री जो देश के लोगों से सीधा संवाद करते हैं।
धनखड ने कहा पहले के प्रधानमंत्री टीवी और रेडियो पर सिर्फ अपनी बात कहते थे किसी से संवाद नही करते थे।

एंकर:-
प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर के भदानी गांव के बेटे शहीद विक्रांत और शहीद सिद्धार्थ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें शहीदों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं भी परिवारों को जल्द दी जाएंगे। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने झज्जर के गांव हसनपुर पहुंचे थे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम ओम प्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने संवाद कार्यक्रम के जरिये विपक्ष पर भी तंज कसा। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लोगों से सीधा संवाद करते हैं। इससे पहले के प्रधानमंत्रीतो टीवी और रेडियो पर सिर्फ अपनी बात कहते थे। किसी से संवाद नहीं करते थे। ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि प्रधानमंत्री के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद से उनमें काफी जोश आया है।
बाइट:- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़। 
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर।

Link---------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/da94d823ea8665bfd195e8a5adb538fd20190228092636/1133bba48e7ab3f49cb7b6cc0615d8ed20190228092636/0829ae
6 files 
jhajjar pm sanwad 1.mp4 
jhajjar pm sanwad byte Omparkash dhankhar krishi mantri.mp4 
jhajjar pm sanwad 4.mp4 
jhajjar pm sanwad 3.mp4 
jhajjar pm sanwad 2.mp4 
jhajjar pm sanwad 5.mp4 

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.