ETV Bharat / state

कॉलेज फीस वापस नहीं की तो प्रदेशभर में ABVP करेगी प्रदर्शन - एबीवीपी प्रदर्शन चेतावनी रेवाड़ी

कॉलेज की फीस वापसी को लेकर एबीवीपी की ओर से सरकार को प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो छात्र 31 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे.

college fees issue
रेवाड़ी एबीवीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:35 PM IST

रेवाड़ी: कॉलेज फीस बढ़ोतरी को लेकर एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को रेवाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीवीपी नगर परिषद के पदाधिकारी विनय यादव ने कहा कि एडमिशन के समय सरकार की ओर से फीस में बढ़ोतरी की गई थी, इसी को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था.

प्रदर्शन के चलते सरकार ने इस विषय पर ध्यान देते हुए फीस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक बहुत से संस्थानों में फीस वापस नहीं दी गई है. सरकार इस विषय पर ध्यान दें और जिन संस्थानों ने फीस वापस नहीं की, वहां पर फीस वापसी के निर्देश दे, ताकि छात्रों को फीस वापस मिल सके. साथ ही एबीवीपी की मांग है कि छात्र की परीक्षाओं के लिए सेंटर उनके गृह जिले में बनाएं जाएं और उनसे ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस ना ली जाए.

छात्रों की फीस वापस नहीं की तो 31 अगस्त को प्रदेशभर ABVP करेगी प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और राज्यपाल को छात्रों की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपे गए थे. इसी मांग को लेकर सभी 22 जिलों में विद्यार्थी परिषद ने एक साथ अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 31 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 22 जिलों में प्रदर्शन करेगी और यदि तब भी बात नहीं मानी गई तो 3 सितंबर को पंचकूला में प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं, सोमवार-मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें

रेवाड़ी: कॉलेज फीस बढ़ोतरी को लेकर एबीवीपी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है. इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को रेवाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीवीपी नगर परिषद के पदाधिकारी विनय यादव ने कहा कि एडमिशन के समय सरकार की ओर से फीस में बढ़ोतरी की गई थी, इसी को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था.

प्रदर्शन के चलते सरकार ने इस विषय पर ध्यान देते हुए फीस वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक बहुत से संस्थानों में फीस वापस नहीं दी गई है. सरकार इस विषय पर ध्यान दें और जिन संस्थानों ने फीस वापस नहीं की, वहां पर फीस वापसी के निर्देश दे, ताकि छात्रों को फीस वापस मिल सके. साथ ही एबीवीपी की मांग है कि छात्र की परीक्षाओं के लिए सेंटर उनके गृह जिले में बनाएं जाएं और उनसे ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस ना ली जाए.

छात्रों की फीस वापस नहीं की तो 31 अगस्त को प्रदेशभर ABVP करेगी प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि 26 अगस्त को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और राज्यपाल को छात्रों की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपे गए थे. इसी मांग को लेकर सभी 22 जिलों में विद्यार्थी परिषद ने एक साथ अपनी मांगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 31 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 22 जिलों में प्रदर्शन करेगी और यदि तब भी बात नहीं मानी गई तो 3 सितंबर को पंचकूला में प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में अब वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं, सोमवार-मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.