झज्जर: संसद से विपक्षे के सांसदों को सस्पेंड करने के मामले पर पूरे देश में बवाल चल रहा है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने इसे अघोषित इमरजेंसी बताया है. सुशील गुप्ता बुधवार को शाम झज्जर के बादली कस्बे में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में शामलि होने पहुंचे थे.
बदलाय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि सांसदों को सस्पेंड कर देना दुनिया के इतिहास में कभी नहीं हुआ. ये अघोषित इमरजेंसी भारतीय जनता पार्टी ने लगा रखी है. इस दौरान गुप्ता ने केन्द्र की मोदी सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम राजस्थान चुनाव में मोदी सरकार की गारंटी वाला कार्ड लेकर घूम रहे थे, लेकिन केंद्र के पैट्रोलियम मंत्री ने ही साढे़ चार सौ रूपए में सिलेंडर दिए जाने से इनकार कर दिया है. इससे ऐसा लगता है कि मोदी सरकार की गारंटी फेल हो चुकी है.
सुशील गुप्ता ने कहा कि असली गारंटी केवल अरविंद केजरीवाल की है जो कि उन्होंने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता फैसला कर चुकी है कि वो इस बार मौका हरियाणा के लाल केजरीवाल को देने जा रही है. मुझे आशा हि नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली व पंजाब से भी ज्यादा बहुमत से हरियाणा में केजरीवाल की सरकार बनने वाली है.
हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में तीन सीटों पर भाजपा को समेटकर उन्होंने थ्री-व्हीलर की सवारी कराई थी. पंजाब में दो पर समेट कर साईकिल की. हरियाणा में इन लोगों का खाता भी खुलने वाला नहीं है. ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को दोबारा नोटिस दिए जाने के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल और उनकी फौज ऐसे नोटिस से कतई डरने वालीं नहीं है. जेल भी हुई तो जेल से ही बैठकर अरविंद केजरीवाल सरकार बनाकर दिखाएगें.
ये भी पढ़ें- विपक्षी सांसदों को संसद से बाहर फेंक दिया, उस पर चर्चा नहीं हो रही: राहुल गांधी
ये भी पढ़ें- सुरक्षा में चूक पर लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस के पांच सांसदों को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड