ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में विदेश से लौटे 7 लोगों को किया क्वॉन्ट्राइन

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:40 PM IST

बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में विदेश से लौटे 7 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में ही क्वॉन्ट्राइन किया गया है. पूरे शहर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है.

7 people returned from foreign Quentrine in Bahadurgarh
7 people returned from foreign Quentrine in Bahadurgarh

झज्जर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया गया है. बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में विदेश से लौटे 7 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में ही क्वॉन्ट्राइन किया गया है.

सात विदेशियों को भी उनके घर वापस भेज दिया गया है. पूरे झज्जर जिले की बात करें तो 90 लोग स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं. ये सभी लोग विदेश से झज्जर जिले में स्थित अपने घरों को लौटे हैं. हालांकि अभी तक झज्जर जिले में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

बहादुरगढ़ में विदेश से लौटे 7 लोगों को किया क्वॉन्ट्राइन, देखें वीडियो

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन लोगों को होम क्वॉन्ट्राइन किया गया है. आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा पूरे शहर को दवाइयों का छिड़काव करके सैनिटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं.

ये भी जानें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

गौरतलब है कि जिन सड़कों पर सुबह के समय ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. आज वहीं सभी सड़कें खाली दिखाई दे रही है. लोग घरों से बाहर निकलने से किनारा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए रेल, बस और मेट्रो सेवाएं आज बंद कर गई है. सुबह 7:00 बजे तक सब्जी मंडी को खुला रखा गया था, लेकिन अब मंडी भी बंद हो चुकी है. कोरोना वायरस न फैले इसके लिए लोग खुद अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

बहादुरगढ़ आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र है. आमतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन और नेशनल हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन आज ये सभी स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं. लोग खुद चिंतित भी हैं और जागरूक भी है. ऐसे में वे स्वयं इस बीमारी से बचाव के लिए आज घर पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं.

झज्जर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया गया है. बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में विदेश से लौटे 7 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में ही क्वॉन्ट्राइन किया गया है.

सात विदेशियों को भी उनके घर वापस भेज दिया गया है. पूरे झज्जर जिले की बात करें तो 90 लोग स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं. ये सभी लोग विदेश से झज्जर जिले में स्थित अपने घरों को लौटे हैं. हालांकि अभी तक झज्जर जिले में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

बहादुरगढ़ में विदेश से लौटे 7 लोगों को किया क्वॉन्ट्राइन, देखें वीडियो

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन लोगों को होम क्वॉन्ट्राइन किया गया है. आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा पूरे शहर को दवाइयों का छिड़काव करके सैनिटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं.

ये भी जानें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

गौरतलब है कि जिन सड़कों पर सुबह के समय ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. आज वहीं सभी सड़कें खाली दिखाई दे रही है. लोग घरों से बाहर निकलने से किनारा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए रेल, बस और मेट्रो सेवाएं आज बंद कर गई है. सुबह 7:00 बजे तक सब्जी मंडी को खुला रखा गया था, लेकिन अब मंडी भी बंद हो चुकी है. कोरोना वायरस न फैले इसके लिए लोग खुद अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

बहादुरगढ़ आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र है. आमतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन और नेशनल हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन आज ये सभी स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं. लोग खुद चिंतित भी हैं और जागरूक भी है. ऐसे में वे स्वयं इस बीमारी से बचाव के लिए आज घर पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.