झज्जर: जिले में पहली बार रिकॉर्ड कोरोना के 32 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इन नए कोरोना मरीजों में सरकारी अस्पताल के स्टाफ, पीएचसी और सीएचसी के स्टाफ के अलावा पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.
नए मामलों को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जो 32 कोरोना मरीजों की सूची जारी की है. उसमें से कई मरीजों को अस्पताल का कर्मचारी बताने की बजाय सरकारी विभाग का कर्मचारी दिखाया गया है.
बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जो सूची जारी की थी, उसमें झज्जर के अन्दर 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था. जबकि अस्पताल के अन्दर जो तीन चिकित्सक व स्टाफ के अन्य तीन सदस्य जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया था.
डॉ. संजय ने सरकारी अस्पताल के आधा दर्जन स्टाफ सदस्यों में कोरोना के लक्षण होने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया. अभी इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ भी नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में क्यों है सबसे बेहतर कोरोना रिकवरी रेट, देखिए ये रिपोर्ट
झज्जर जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 301 हो गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि झज्जर में कोरोना रिकवरी रेट भी बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैम्पलिंग को भी तेज कर दिया है.