ETV Bharat / state

झज्जर में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सभी की दिल्ली ट्रैवल हिस्ट्री - 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

बुधवार को झज्जर में 10 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों में से 9 दिल्ली सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदी थीं.

10 new corona positive cases found in jhajjar
झज्जर में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:53 AM IST

झज्जर: बुधवार देर रात झज्जर से 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने की खबर आई. इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली रही है. एक संक्रमित मरीज दिल्ली में बतौर नर्स है वहीं बाकी 9 मरीज सब्जी विक्रेता है. अब झज्जर में कुल 18 संक्रमित मरीज हो गए हैं.

4 दिन पहले भी 5 संक्रमित मरीज सामने आए थे

सोमवार 27 अप्रैल को भी झज्जर में 5 नए केस सामने आए थे. 24 अप्रैल को झज्जर के सालौधा गांव का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के भी सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद उसके पिता, माता और डेढ़ साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई थी. पुलिसकर्मी दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में कार्यरत था. जिसके बाद उनके गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

  • 10 #COVID19 positive cases found in Jhajjar. 9 out of them are vegetable vendors who have a history of travelling to Delhi and one is a nurse at a hospital. The total cases in Jhajjar district are 18: Chief Medical Officer (CMO) Dr Randeep Puniya. #Haryana

    — ANI (@ANI) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

311 संक्रमित मरीजों में से 225 मरीज हुए ठीक

प्रदेश में अब कुल 225 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. फरीदाबाद में 41, गुरुग्राम में 36, पलवल 32, नूंह में 46, अम्बाला में 10, पंचकूला 13, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर में 3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया. 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 225 हो जाता है.

हरियाणा में अभी तक 133 जमाती मिले संक्रमित

प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए. इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुरुग्राम 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला. जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद भी सीएम सिटी में खुला स्कूल, कमरे में बंद मिले छात्र और टीचर

झज्जर: बुधवार देर रात झज्जर से 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने की खबर आई. इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली रही है. एक संक्रमित मरीज दिल्ली में बतौर नर्स है वहीं बाकी 9 मरीज सब्जी विक्रेता है. अब झज्जर में कुल 18 संक्रमित मरीज हो गए हैं.

4 दिन पहले भी 5 संक्रमित मरीज सामने आए थे

सोमवार 27 अप्रैल को भी झज्जर में 5 नए केस सामने आए थे. 24 अप्रैल को झज्जर के सालौधा गांव का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के भी सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद उसके पिता, माता और डेढ़ साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई थी. पुलिसकर्मी दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में कार्यरत था. जिसके बाद उनके गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

  • 10 #COVID19 positive cases found in Jhajjar. 9 out of them are vegetable vendors who have a history of travelling to Delhi and one is a nurse at a hospital. The total cases in Jhajjar district are 18: Chief Medical Officer (CMO) Dr Randeep Puniya. #Haryana

    — ANI (@ANI) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

311 संक्रमित मरीजों में से 225 मरीज हुए ठीक

प्रदेश में अब कुल 225 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. फरीदाबाद में 41, गुरुग्राम में 36, पलवल 32, नूंह में 46, अम्बाला में 10, पंचकूला 13, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर में 3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया. 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 225 हो जाता है.

हरियाणा में अभी तक 133 जमाती मिले संक्रमित

प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए. इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुरुग्राम 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला. जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था.

ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के बाद भी सीएम सिटी में खुला स्कूल, कमरे में बंद मिले छात्र और टीचर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.