हिसार: रेलवे स्टेशन यार्ड के नजदीक 27 साल के युवक की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है. जो हिसार के पाबड़ा गांव का निवासी था. दीपक गुरुकुल में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाता था. जीआरपी थाना पुलिस के मुताबिक ये मामला सुसाइड का बताया जा रहा है. दीपक अपने घर का इकलौता चिराग था और वो अविवाहित था.
परिजनों के मुताबिक दीपक की एक बहन भी है. दीपक के पिता रामधारी मजदूरी करते हैं. दीपक का एक भाई था, जिसकी भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दीपक अध्यापक की नौकरी कर अपने घर का गुजारा चलाता था. परिजनों ने किसी पर भी हत्या का शक नहीं जताया है. मृतक के शव के पास से मोबाइल, पर्स और बाइक की चाबी मिली है. दीपक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
जांच अधिकारी विष्णु ने बताया कि ये घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है. तीन महीने से दीपक धीरणवास गुरुकुल में पढ़ाता था. परिजनों ने बताया कि छुट्टियों में वो महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी किसी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गया था. सोमवार को ही वो पुणे से वापस गांव पाबड़ा लौटा था. इसके बाद मंगलवार को सुबह वो गुरुकुल में बच्चों को पढ़ाने की बात कहकर घर से गया था. फिलहाल दीपक की मौत हुई है या उसने आत्महत्या की है.
इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक बुधवार को गुरुकुल से बाइक लेकर हिसार पहुंचा. दीपक की जेब से पार्किंग की पर्ची भी मिली है. दीपक की बाइक रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी है. उसका शव रायपुर यार्ड के पास बरामद हुआ है. दीपक के सिर, हाथ और पांव समेत पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.