हिसार: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में चल रहे अखिल भारतीय अंतर विश्वविधालय कुश्ती फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन पुरुष चैम्पियनशिप का समापन हो गया है. प्रतियोगिता के समापन पर हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. मुख्यातिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
पांच दिन तक चली कुश्ती प्रतियोगिता
ये प्रतियोगिता 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक विश्वविधालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में संपन्न हुई. गौरतलब है कि पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 160 विष्वविधालयों के 1500 खिलाडियों ने भाग लिया.
बाबा बाग सिंह विश्वविद्यालय ने जीता गोल्ड मेडल
ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में 63 किलोग्राम भार वर्ग में संत बाबा बाग सिंह विश्वविद्यालय के होनीपाल सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल की. रोहतक के अनिल ने रजत पदक प्राप्त किया. शेर शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के पतिल मनतिस मूरू व प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर के विश्वास ने कांस्य पदक हासिल किया.
82 किलोग्राम भारवर्ग में प्रताप विश्वविद्यालय ने जीता गोल्ड
82 किलोग्राम भारवर्ग में प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर के विकास शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा संत बाबा बाग सिंह विश्वविद्यालय के कर्णदीप ने रजत पदक हासिल किया. एसएलआरएसआरएसयू, न्यू दिल्ली के हर्ष तथा जीएनडीयू, अमृतसर के अमरिन्द्र सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया. समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
ये भी जाने- चुनाव के बाद पहली बार अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर, ढोल-नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
168 विश्विधालय के 1500 खिलाड़ियों ने लिया भाग
मुख्यातिथि डॉ कमल गुप्ता ने कहा की कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक के लगभग 168 विश्वविद्यालय के 1500 से अधिक खिलाड़ी हिसार पहुंचे, जो कि हिसार के लिए गर्व की बात है. महाभारत काल का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा की कुश्ती अनादिकाल से खेला जा रहा है.
हिसार में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड
डॉ कमल गुप्ता ने कहा की हिसार में इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड बनेगा. उन्होंने कहा कि इंटरेनशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए हिसार में 70 एकड़ जमीन का चयन कर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की तरफ से करवाए गए इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय बधाई का पात्र है.