हिसार: हांसी में मंगलवार सुबह मंडी सैनियान में स्ट्रीट लाइट ठीक करते हुए एक नगर परिषद के बिजली कर्मचारी की मौत हो (Municipal council electrical worker died) गई. मृतक मैनपाल हांसी नगर परिषद (Hansi Muncipal Counsil) में कई सालों से कच्चे कर्मचारी के तोर पर काम कर रहा था. इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर नगर परिषद के चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी व तीन पार्षद राहुल शर्मा विनोद सिंगला व सुभाष के खिलाफ धारा 304 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद में बिजली का काम करने वाला कच्चा कर्मचारी मैनपाल सुबह चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी के फोन पर आदेश के बाद 25 वार्ड में सैनियान में स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए गया था. इस दौरान उसे पार्षद कृष्ण ने भी फोन किया था. मैनपाल ने स्ट्रीट लाइट की बिजली काट दी लेकिन जब वह है ट्रांसफार्मर से तार को ठीक कर रहा था तभी उसे अचानक करंट लगा और वह नीचे गिर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही शहर के कई पार्षद, पूर्व पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी मौके पर पहुंचे. मृतक मैनपाल के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों की शिकायत पर चेयरमैन व तीन पार्षदों पर मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरी तरफ बिजली निगम के एसडीओ ने कहा कि यह बिजली निगम का कर्मचारी नहीं था. यह नगर परिषद से जुड़ा था. बिजली निगम से बिना परमिट लिए ही स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया.