हिसार: हरियाणा में लगातार अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन अपराध में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन भी जोरों से लगा हुआ है. इसके बाद भी अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इस बीच हांसी में एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मदनहेडी के व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मदनहेडी के व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मदनहेडी का व्यक्ति उसके फोन पर गलत मैसेज भेजता था. व्यक्ति ने उनके साथ वर्ष 2018 से वर्ष 2020 के बीच में दुष्कर्म भी किया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.