ETV Bharat / state

हिसार में होगी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, ओलंपिक पदक विजेता लवलीना भी दिखाएंगी दम - बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन हिसार

हरियाणा के हिसार जिले में 21 से 27 अक्टूबर के बीच महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (women national boxing championship) का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) भी भाग लेंगी.

Lovlina Borgohain
women national boxing championship
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:04 PM IST

हिसार: जूनियर, युवा और पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल समापन के बाद, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 21 अक्टूबर से एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (women national boxing championship) का आयोजन करने का फैसला किया है. पांचवीं राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हिसार (हरियाणा) के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में 21 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की एक साल से भी अधिक समय बाद वापसी हो रही है.

टूर्नामेंट का आयोजन एआईबीए के 12 संशोधित भार वर्ग के तहत किया जाएगा. जिसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 और +81 किग्रा शामिल हैं. हिसार में होने वाली इस चैंपियनशिप में टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन व प्रतिभागी पूजा बोहरा, एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता बॉक्सर स्वीटी बूरा भी भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें- भारत जूनियर विश्व निशानेबाजी में 30 पदक लेकर शीर्ष पर रहा

इतने बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने से यह चैंपियनशिप और भी आकर्षण का केंद्र बन रही है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा कि चयन समिति इसी साल होने वाली एआईबीए विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगी. वहीं दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करते समय इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ड्रॉ 20 अक्टूबर की शाम को होगा. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों, टीम अधिकारियों, कोच और तकनीकी अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पहुंचने से 72 घंटे पहले किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें बार कोड भी हो.

ये भी पढ़ें- अंशु ने रचा इतिहास, World Championship में रजत जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं

हिसार: जूनियर, युवा और पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल समापन के बाद, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 21 अक्टूबर से एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (women national boxing championship) का आयोजन करने का फैसला किया है. पांचवीं राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हिसार (हरियाणा) के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में 21 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप की एक साल से भी अधिक समय बाद वापसी हो रही है.

टूर्नामेंट का आयोजन एआईबीए के 12 संशोधित भार वर्ग के तहत किया जाएगा. जिसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 और +81 किग्रा शामिल हैं. हिसार में होने वाली इस चैंपियनशिप में टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन व प्रतिभागी पूजा बोहरा, एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता बॉक्सर स्वीटी बूरा भी भाग लेंगी.

ये भी पढ़ें- भारत जूनियर विश्व निशानेबाजी में 30 पदक लेकर शीर्ष पर रहा

इतने बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने से यह चैंपियनशिप और भी आकर्षण का केंद्र बन रही है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा कि चयन समिति इसी साल होने वाली एआईबीए विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगी. वहीं दिसंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करते समय इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा.

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ड्रॉ 20 अक्टूबर की शाम को होगा. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी मुक्केबाजों, टीम अधिकारियों, कोच और तकनीकी अधिकारियों को आयोजन स्थल पर पहुंचने से 72 घंटे पहले किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें बार कोड भी हो.

ये भी पढ़ें- अंशु ने रचा इतिहास, World Championship में रजत जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.