हिसारः हांसी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टू हांसी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजमती चौधरी उर्फ रितु चौधरी पत्नी लहू राम के रूप में हुई है जो पालनपुर नेपाल की रहने वाली है.
ये भी पढ़ेंः पलवल पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
गोरतलब है कि 5 मार्च 2021 को सीआईए टू हांसी की टीम ने दो आरोपियों मनजीत और आशीष के कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की थी. जिनको अदालत में पेश करके 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था. और रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल ने 4 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह अफीम राजमती चौधरी से लेकर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने राजमती को रोहतक से गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.