ETV Bharat / state

पति ने खाने को बेस्वाद बताया तो पत्नी ने लोहे की रॉड मारकर फोड़ दिया सिर - पति की पिटाई हिसार

अगर आप शादीशुदा हैं तो ये खबर आपके ही लिए है. वो इसलिए क्योंकि छोटी सी गुस्ताखी आप पर भारी पड़ सकती है. ऐसी ही कुछ घटना घटी है हरियाणा के हिसार में.

Wife attack on her husband
Wife attack on her husband
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:32 PM IST

हिसार: घर में पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है. कई बार ये नोंक-झोंक जान पर बन आती है. ऐसा हुआ हिसार जिले के बरवाला शहर में. यहां छोटी सी बात पर पत्नी ने अपने पति के सिर में लोहे की रॉड (Wife attack on her husband) मार दी. पति की खता ये थी कि उसने पत्नी के द्वारा बनाए गए खाने को बेस्वाद (Husband told her food is tasteless) बताया था. दरअसल दिनेश ने अपनी पत्नी बिंदिया को कहा था कि सब्जी में चीनी नहीं डालते.

बस इतनी सी बात पर बिंदिया आग बबूला हो गई और पास में पड़ी लोहे की रॉड दिनेश के सिर पर दे मारी. दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने उनकी पत्नी बिंदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी साल 2011 में बिंदिया से हुई थी. तब उसके घर वालों ने बताया था उसे नींद नहीं आती और नींद के लिए उसे दवाई देनी पड़ती है, लेकिन बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है और उसे दौरे आते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कीचड़ में एक दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती दिखीं महिलाएं, ये थी वजह

दिनेश ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है उसका कई बार उससे झगड़ा हो चुका है. कई बार वो कीमती ज्वेलरी और फोन तक गुम कर चुकी है. दिनेश ने बताया कि रात को वो खाना खाने लगा तो उसे सब्जी में नमक कम लगा. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को कहा सब्जी में चीनी नहीं डालते. बस इतनी सी बात पर वो पास में पड़ी लोहे की रॉड से मुझे मारने लगी. जब शोर-शराबा हुआ तो पड़ोसी गौरव ने आकर बीच बचाव किया और दिनेश को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दिनेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हिसार: घर में पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है. कई बार ये नोंक-झोंक जान पर बन आती है. ऐसा हुआ हिसार जिले के बरवाला शहर में. यहां छोटी सी बात पर पत्नी ने अपने पति के सिर में लोहे की रॉड (Wife attack on her husband) मार दी. पति की खता ये थी कि उसने पत्नी के द्वारा बनाए गए खाने को बेस्वाद (Husband told her food is tasteless) बताया था. दरअसल दिनेश ने अपनी पत्नी बिंदिया को कहा था कि सब्जी में चीनी नहीं डालते.

बस इतनी सी बात पर बिंदिया आग बबूला हो गई और पास में पड़ी लोहे की रॉड दिनेश के सिर पर दे मारी. दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने उनकी पत्नी बिंदिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी साल 2011 में बिंदिया से हुई थी. तब उसके घर वालों ने बताया था उसे नींद नहीं आती और नींद के लिए उसे दवाई देनी पड़ती है, लेकिन बाद में पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है और उसे दौरे आते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कीचड़ में एक दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती दिखीं महिलाएं, ये थी वजह

दिनेश ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है उसका कई बार उससे झगड़ा हो चुका है. कई बार वो कीमती ज्वेलरी और फोन तक गुम कर चुकी है. दिनेश ने बताया कि रात को वो खाना खाने लगा तो उसे सब्जी में नमक कम लगा. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को कहा सब्जी में चीनी नहीं डालते. बस इतनी सी बात पर वो पास में पड़ी लोहे की रॉड से मुझे मारने लगी. जब शोर-शराबा हुआ तो पड़ोसी गौरव ने आकर बीच बचाव किया और दिनेश को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दिनेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.