हिसार: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 21 मार्च से धारा 144 लागू की है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. लेकिन हिसार जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है. हिसार के पुलिस लाइन एरिया के कम्युनिटी सेंटर में शनिवार शाम को शादी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या मं लोग एकत्रित हुए.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया. जिसके बाद शादी समारोह से अतिरिक्त लोगों को घर भेज दिया गया. वहीं प्रशासन ने डीजे को भी हटवा दिया. इस पूरे मामले को लेकर उपायुक्त प्रियंका सोनी ने उचित कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि प्रदेश में 21 मार्च से धारा 144 लागू है. जिसमें एक स्थान पर 20 या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई गई है. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. वहीं सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग