हिसार: हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अब 21 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा. इस वजह से खासकर उत्तरी हरियाणा में बूंदाबांदी हो सकती (Rain In Haryana) है. पूरे प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम परिवर्तन शील रहेगा. इसी बीच उत्तरी हरियाणा यानी पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिले में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, 22 और 23 फरवरी को चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भारी बारिश होगी. 22 फरवरी को पूरे हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तरी राजस्थान में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है.
![Haryana Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14524642_ha.jpg)
प्रदेश में सोमवार को सबसे कम तापमान महेंद्रगढ़ में 6.9 डिग्री सेल्सियस (temperature in haryana) रहा. वहीं सबसे अधिकतम तापमान अंबाला में 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. वहीं हिसार का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.4डिग्री कम रहा.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Metrological Department Haryana) के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 21 फरवरी देर रात से 23 फरवरी के बीच राज्य के पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों में आंशिक बादल व मध्यम गति से हवाएँ चलने की संभावना है. लेकिन उत्तर हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर गरज- चमक व छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से सरसो की फसल को खासा नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि सरसो की फसल अब तैयार होने की कगार पर है. अधिकारियों का कहना है कि हवा के साथ बारिश होने से खेतों में तैयार सरसो सरसों की फलियां झड़ने लगेंगी. इससे उत्पादन घटने की पूरी संभावना रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP