हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गेट नंबर चार से गुजरने वाले और विश्वविद्यालय में आने वाले किसानों और आम जनता को मौसम पूर्वामान की जानकारी डिस्पले के माध्यम से मिल सकेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से वेदर डिस्प्ले बोर्ड लगाया है.
इस बोर्ड को उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव किसानों के हित के लिए तत्पर है. इसी दिशा में किसानों व आमजन को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी डिस्पले के माध्यम से मुहैया करवाना भी एक सार्थक कदम है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर यहां की नई तकनीकों व विभिन्न फसलों व सब्जियों की किस्मों का लाभ उठाएं और वैज्ञानिकों से समय-समय पर जानकारी हासिल करते रहें.
बता दें कि मौसम विभाग पहले ही विभिन्न माध्यमों से किसानों तक जानकारी पहुंचा रहा है. विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत ने बताया कि इस वेदर डिस्पले पैनल से विश्वविद्यालय के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासी, विश्वविद्यालय में आने जाने वाले किसान व यहां से गुजरने वाली आम जनता को मौसम व कृषि से सम्बंधित नवीनतम जानकारी मिल सकेंगी और वे इनका उपयोग अपने रोजाना के कृषि व घरेलू कार्यों में कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- हिसार में चलाया गया डे डोमिनेशन अभियान, मास्क ना पहनने वालों के कटे चालान
ये वेदर डिस्पले बोर्ड एक 75 इंच एलईडी स्क्रीन है जहां वर्तमान व पिछले 24 घंटों मौसम के आंकड़े, आगामी 3 से 4 दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान, बादलों की स्थिति देखने के लिए सेटेलाइट, कृषि जानकारी से सम्बंधित वीडियो, विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.