हिसार: पूरे हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के पहुंचने के साथ ही हिसार में बारिश हुई. इस बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी, तो वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इस बरसात ने प्रशासन के उन दावों की पोल खोल दी, जिसमें ये दावे किए जा रहे थे कि जल निकासी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
थोड़ी सी बरसात के कारण शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गई, जिसके बाद आवाजाही को लेकर बरवाला शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. बरवाला शहर में लोगों को भरे हुए पानी से होकर गुजरना पड़ा. जल निकासी की खराब व्यवस्था होने की वजह से सड़के तालाब में तब्दील हो गई.
शहर में सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में पानी ही पानी भर चुका है. थोड़ी सी बरसात के कारण सड़कों पर सीवरेज का पानी भर गया है. इस समस्या को लेकर कांग्रेस महासचिव मुकेश गर्ग ने बताया कि आधे घंटे हुई बारिश ने शहर को पानी से भर दिया है. पानी निकासी ना होने की वजह से इस शहर का बुरा हाल है. उन्होंने ये भी बताया कि ये स्थिति सिर्फ बरवाला की नहीं है बल्कि जिले के कई हिस्सों में ये ऐसी स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि बरवाला शहर का प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता है. रोड पर आने जाने वाले यात्रियों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौस में सड़कों पर गड्ढे बन जाते हैं, जिससे सड़क हादसे भी होते हैं. वहीं बरवाला शहर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. बता दें कि, बारिश के समय हर साल पूरे शहर का यहीं हाल रहता है. प्रशासन बरसात के मौसम से पहले बड़े-बड़े दावे तो करता है, लेकिन मानसून में सारे दांवे फेल हो जाते हैं.