ETV Bharat / state

अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये घर बैठे बनेगा वोटर कार्ड - हिसार वोटर हेल्पलाइन एप

हिसार के लोगों को अब मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने और हटाने के लिए वोटर कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वोटर की जानकारी अपडेट करने की सुविधा अब घर बैठे मिलेगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वोटर हेल्पलाइन एप (hisar voter helpline app) शुरू किया है.

hisar voter helpline app
hisar voter helpline app
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:46 PM IST

हिसार: अब नया वोटर कार्ड बनवाने, मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने और हटाने के लिए (hisar voter helpline app) वोटर कार्यालयों और बीएलओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठे कोई भी अब अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है और हटवा भी सकता है. वोटर की जानकारी अपडेट करने की सुविधा भी अब घर बैठे मिलेगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया है. हिसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी.

डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने तथा अपना नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया गया है. उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सुपरवाइजरों, बीएलओ को ये एप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने और इसका मतदाताओं के लिए अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- खुलासा: लॉकडाउन में भी नहीं थमे हरियाणा के मंत्रियों की गाड़ी के पहिए, फूंक डाला लाखों का तेल

कैसे करें प्रयोग- कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है. इसके लिए मतदाता को सबसे पहले पंजीकृत करना होता है. पंजीकृत मतदाता को उसके मोबाइल पर पासवर्ड जारी होगा. डाउनलोड के बाद कोई भी व्यक्ति अपने आप को नए मतदाता बनने के लिये फॉर्म नंबर 6, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में अपने विवरण में किसी भी प्रकार की शुद्धि के लिये फॉर्म नंबर 8 और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने पर फार्म नंबर 8क में आवेदन कर सकता है.

हिसार: अब नया वोटर कार्ड बनवाने, मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने और हटाने के लिए (hisar voter helpline app) वोटर कार्यालयों और बीएलओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठे कोई भी अब अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है और हटवा भी सकता है. वोटर की जानकारी अपडेट करने की सुविधा भी अब घर बैठे मिलेगी. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया है. हिसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी.

डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने तथा अपना नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया गया है. उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सुपरवाइजरों, बीएलओ को ये एप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने और इसका मतदाताओं के लिए अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- खुलासा: लॉकडाउन में भी नहीं थमे हरियाणा के मंत्रियों की गाड़ी के पहिए, फूंक डाला लाखों का तेल

कैसे करें प्रयोग- कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है. इसके लिए मतदाता को सबसे पहले पंजीकृत करना होता है. पंजीकृत मतदाता को उसके मोबाइल पर पासवर्ड जारी होगा. डाउनलोड के बाद कोई भी व्यक्ति अपने आप को नए मतदाता बनने के लिये फॉर्म नंबर 6, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में अपने विवरण में किसी भी प्रकार की शुद्धि के लिये फॉर्म नंबर 8 और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने पर फार्म नंबर 8क में आवेदन कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.